बिलासपुर। Chhattisgarh 10th, 12th Result 2022 Live: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम आज जारी किया गया। जिसमें लगातार पांचवें साल भी बेटियों ने अपना जलवा बरकरार रखा है। बेटों को पकड़ते हुए रिकॉर्ड कायम किया है। कोविड-19 महामारी के बाद भी अपनी पढ़ाई का लोहा मनवाया है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड रायपुर द्वारा जारी सत्र 2021-22 के परीक्षा परिणामों में शानदार सफलता अर्जित किया है। कक्षा दसवीं में बिलासपुर की बेटियों का 76.80 प्रतिशत है। जबकि 65.14 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। वही कक्षा 12वीं में 84.25 प्रतिशत बेटियां तो 78.40 प्रतिशत बेटों ने सफलता अर्जित किया है।
आंकड़े बता रहे हैं कि सत्र 2017-18 में कक्षा दसवीं में 57.39% छात्र तथा 65 फीसद छात्रों ने सफलता अर्जित किया था। वही कक्षा 12वीं में 71.74% छात्र और 81.59% छात्राओं ने बाजी मारी थी। सत्र 2018-19 में कक्षा दसवीं की परीक्षा में 53.29% छात्र एवं 60.62% छात्रों ने सफलता अर्जित किया था। कक्षा 12वीं में 67.75% छात्र एवं 74.82% छात्राओं का कब्जा रहा। आगे बढ़े तो सत्र 2,019-20 में कक्षा दसवीं में 60.76% छात्र एवं 67.95% छात्राओं ने सफलता अर्जित कर रिकॉर्ड बनाया था।
जबकि कक्षा 12वीं में 59.73% छात्र एवं 80.49% छात्राओं ने परीक्षा पास किया था। इसी तरह साल 2020- 21 में छत्तीसगढ़ सरकार ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए सभी विद्यार्थियों आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। प्रदेशभर से मिले आंकड़ों पर यदि गौर किया जाए तो यहां भी बेटियों ने लंबी छलांग लगाई। इस बार भी छात्राओं ने सफलता अर्जित कर सभी को चौंका दिया। रायपुर स्थित मंडल के सभागार में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम जारी होते ही घरों में खुशियां बनानी शुरू हो गई है।
कोविड-19 महामारी के बाद यह पहला मौका है जब परीक्षार्थियों ने अपने स्कूलों में पर्चा हल किया है। गौरतलब है कि सत्र 2020-21 की परीक्षा बिलासपुर के 432 स्कूलों में संपन्न हुआ था। जिनमें 223 शासकीय विद्यालय और 209 निजी विद्यालय शामिल है। कक्षा दसवीं में 27,021 एवं कक्षा 12वीं में 19,526 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।
Posted By: sandeep.yadav