बिलासपुर। Bilaspur News: एकाकी जीवन में रंग भरने ब्राह्मण समाज की ओर से पहली बार इमलीपारा स्थित छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण विकास परिषद भवन में दो दिवसीय परिचय सम्मेलन की शुरुआत शनिवार से हुई। दूसरे दिन रविवार को समापन होगा। इसमें विधवा व विधुर के साथ ही अधिक उम्र के अविवाहित महिला-पुस्र्षों के जीवन में आए एकाकीपन को दूर करने सम्मेलन के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है।
जिसमें पहले दिन 38 लोगों का पंजीयन दोपहर तक हुआ। संस्था के पदाधिकारियों का कहना है कि इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के साथ ही झारखंड सहित अन्य राज्यों से भी लोगों ने अपना पंजीयन करवाया है। पंजीयन देर शाम तक होगा जिसमें बड़ी संख्या में लोग संकोच छोड़ अपना पंजीयन करवाएंगे। वही दूसरे दिन रविवार को दोनों पक्षों की करवाई जाएगी और सहमति बनने पर उनकी विवाह के लिए प्रयास किया जाएगा। लोगों के जीवन में फिर से एक बार परिवार की कल्पना के साकार होने से उनके का की जीवन में खुशियों के रंग आएंगे और उनका दोबारा घर बस सकेगा।
होगा सादगी से विवाह
इस दो दिवसीय परिचय सम्मेलन में यदि किसी की सहमति बनती है तो उनका विवाह भी सादगी के साथ संस्था की ओर से किया जाएगा।
बनाएंगे वैवाहिक पत्रिका
संस्था के अध्यक्ष डॉ प्रदीप शुक्ला ने बताया कि इस परिचय सम्मेलन में जितने भी बायोडाटा आएंगे और परिचय सम्मेलन के बाद भी जो बायोडाटा आते रहेंगे, उन सभी को संग्रहित कर एक वैवाहिक पत्रिका भी बनवाई जाएगी। ताकि भविष्य में लोगों को इससे मदद मिल सकेगी।
Posted By: anil.kurrey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे