Bilaspur News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रो कबड्डी प्रीमियर लीग महिला वर्ग का आयोजन स्व. सुरेंद्र कुमार जगत स्मृति में हरनमूड़ी पाली में किया गया। जिसका खिताब दंतेवाड़ा डिवास टीम ने कवर्धा क्वीन्स को 20 अंको से हराकर जीता। छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग चैयरमेन कबड्डी प्रशिक्षक हेमंत यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग 6 वां वर्ष का आयोजन किया गया। जिसकी विजेता दंतेवाड़ा डिवास टीम बनी। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल दंतेवाड़ा डिवास विरुद सारंगढ़ क्वीन्स के बीच खेला गया। जिसमें 45- 30 के मुकाबले 15 अंको से कवर्धा क्वीन्स को हराकर फाइनल में पहुंची। दूसरा सेमीफ़ाइनल मैच कवर्धा क्वीन्स विरुद दबंग राजनादगांव के बीच खेला गया। जिसमें काफी रोमांचक मुकाबले में 30-29 के मुकाबले एक अंक से जीतकर कवर्धा क्वीन्स फाइनल में पहुंची। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कवर्धा क्वीन्स विरुद्ध दंतेवाड़ा डिवास के बीच खेला गया। जिसमें 40 - 20 के मुकाबले 20 अंको से हराकर छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग महिला वर्ग का विजेता बना। समापन समारोह के मुख्य अतिथि दिनेश सोनकर महामंत्री ब्लाक कांग्रेस कमेटी पाली, रामदयाल उइके पूर्व विधायक तानाखार पाली, मथुरा जगत सरपंच ग्राम पंचायत हरनमूड़ी के द्वारा विजेता टीम दंतेवाड़ा डिवास को 51 हजार रु व ट्रॉफी दिनेश सोनकर द्वारा द्वितीय पुरुस्कार कवर्धा क्वीन्स टीम को 31 हजार रु व ट्रॉफी पूर्व विधायक रामदयाल उइके द्वारा तृतीय पुरुष्कार 21 हजार रु व ट्रॉफी स्व. मनीराम जगत स्मृति में प्रदान किया गया। चतुर्थ पुरुष्कार दबंग राजनादगांव टीम को 15 हजार रुपये व ट्रॉफी स्व. बुंदकुंवर स्मृति में छत्रपाल यादव के हाथों प्रदान किया गया।प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी दंतेवाड़ा डिवास की छाया चंद्रवंशी को सात हजार रुपये से नवाजा गया बेस्ट राइट कार्नर दबंग राजनंदगांव की शशिकला को तीन हजार 100 रुपये दिया गया। बेस्ट लेफ्ट कॉर्नर दंतेवाड़ा डिवास की ही खिलाड़ी संगीता चंद्रवंशी को तीन हजार 100 रुपये प्रदान किया गया। इसी तरह बेस्ट राइट कवर संध्या चौहान को भी 3100 रुपये व बेस्ट लेफ्ट कवर प्रियंका को 3100 रुपये देकर प्रोत्साहित किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ कोषाध्यक्ष अवध राम चन्द्राकर, अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ बिलासपुर जीवन मिश्रा उपाध्यक्ष सौरभ राय, जिला कबड्डी संघ सचिव प्रदीप यादव , कार्यकारिणी अध्यक्ष व आयोजनकर्ता राजेंद्र जगत (प्राचार्य), एन आई एस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल (क्रीड़ाधिकारी) के अलावा समस्त हरनमूड़ी के ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा।

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
 
google News
google News