बिलासपुर। छत्तीसगढ़ योग शिक्षक संघ के कार्यकर्ता प्रदेश के सभी सकारी स्कूलों में योग शिक्षकों की भर्ती की मांग को लेकर शुक्रवार को पोस्ट कार्ड अभियान चलाया। योग डिग्री व डिप्लोमा धारी युवाओं ने प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल को पोस्ट कार्ड भेजें हैं। यह अभियान प्रदेश स्तरीय चल रहा है। संघ के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से योग के विद्यार्थियों को स्कूलों में नियुक्त करने की मांग की है।

छत्तीसगढ़ योग शिक्षक संघ के संभागाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद के माध्यम से स्कूली विद्यार्थियों को योग एवं नैतिक शिक्षा की पुस्तक प्रत्येक वर्ष वितरण किया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के मन, बुद्धि और व्यवहार आदि का समुचित विकास स्कूली पढ़ाई के दौरान करना है।

नियमित योग शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने के कारण यह केवल योग शिक्षा औपचारिकता मात्र रह गई है। दूसरी ओर अन्य राज्य जैसे मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के 26 हजार हाई व हायर सेकेंड्री स्कूलों में योग विषय को अनिवार्य करते हुए 100 अंकों का प्रश्नपत्र बनाकर स्कूली शिक्षा में जोड़ दिया गया है।

इसके समुचित क्रियान्वयन के लिए योग शिक्षकों की भर्ती भी करने जा रहा है। योगाचार्य अंकित दुबे ने कहा कि बिहार सरकार ने भी योग शिक्षकों के पद सृजित कर विज्ञापन जारी कर दिया है। इसके साथ ही अन्य राज्य राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड जैसे राज्यों में योग शिक्षकों की भर्ती की घोंषणा हो चुकी है। छत्तीसगढ़ के योग के डिग्री व डिप्लोमाधारी योग्य युवाओं के लिए पोस्ट निकाला जाए।

संघ के सभी सदस्य व पदाधिकारी नेहरू चौक स्थित मैन पोस्ट आफिस के पास एक दिवसीय अभियान में शामिल हुए। योग में अभी तक किसी प्रकार की सरकारी नौकरी नहीं आई है। अगर हम सभी इस प्रकार के प्रयासों से सफल हुए तो सभी योग्यताधारी योग प्रशिक्षकों को शिक्षाकर्मी की तरह नौकरी मिल सकती है।

योग शिक्षक भर्ती मांग के लिए यह प्रयास पूरे राज्य में हो रहा है। सभी योग विषय में अपने सुनहरे भविष्य के लिए रोजगार बनाने के लिए सरकार का ध्यान आकर्षित करने में योगदान दें। पदाधिकारियों ने लिफाफा बनाकर राज्य सरकार को प्रेषित किया।

साथ ही जल्द ही मांग पूरी करने की बात कहा है। इस अवसर पर संघ के संभाग अध्यक्ष व व्याख्याता सत्यम तिवारी, जिला के वरिष्ठ योगाचार्य अंकित दुबे, रितु सिंह, उदय बारगाह, सुजाता देवी, मुस्कान पटेल, जागृति जायसवाल, आंजना कश्यप, मनीष पैकरा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Posted By: Manoj Kumar Tiwari

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़