बिलासपुर। Bilaspur News: छग प्रदेश लोक कलाकार कल्याण संघ जिला इकाई की बैठक जांजगीर—चांपा जिले के नवागढ ब्लाक के ग्राम मिसदा में हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष ह्रदय अनंत,प्रदेश सलाहकार ब्यासनाथ योगी, जिला संरक्षक डीआर ज्योति, प्रदेश कोषाध्यक्ष कृष्णा रात्रे, जिला महासचिव तुलसीराज चौहान उपस्थित थे।
सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर एवं श्रीफल तोड़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सभी कलाकारों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ह्रदय अनंत ने संगठन की महत्ता व विस्तार प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ग्रामीण कलाकार सामाजिक एवं आर्थिक रूप से बहुत सारी समस्याओं से जूझते हैं, जिसे संगठन के माध्यम से राज्य सरकार को अवगत कराने की बात कही।
साथ ही उपस्थित सभी कलाकारों को संस्कृति विभाग द्वारा संचालित चिन्हारी योजना के तहत पंजीयन कराने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी कलाकारों ने गीत संगीत की प्रस्तुति दी। संगठन विस्तार के तहत नवागढ ब्लाक इकाई का गठन भी किया गया। इसमें ब्लाक प्रभारी दिलीप खन्ना मिसदा, ब्लाक अध्यक्ष ननकी कश्यप पोड़ी व सचिव शिवकुमार कैवर्त्य को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कृष्णा रात्रे एवं आभार प्रदर्शन वंदना खन्ना ने किया। कार्यक्रम में रामशरण आदित्य, नरेश कुमार सार्वा, गोसाई महंत, चैतराम भारद्वाज, मनहरण दिवाकर, सन्तु दिवाकर, रामेश्वर कश्यप, रमेश खन्ना, संजय खूंटे, संतोष कुमार, लक्ष्मीन आदित्य, बसंत आदित्य, भुरू राम आदित्य रामकीर्तन पटेल सहित जिले के कलाकार बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सभी ने प्रदेश में लोक कलाकारों के विकास को लेकर संकल्प लिया और एक—दूसरे की मदद करने की बात कही है।
Posted By: anil.kurrey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे