Bilaspur News: बिलासपुर। न्याय विभाग,कानून और न्याय मंत्रालय और केंद्र सरकार मिलकर संवैधानिक अधिकारों के प्रति लोगों को जागस्र्क करने का काम कर रहे हैं। केंद्र सरकार के दोनों महत्वपूर्ण विभाग न्याय बंधु योजना के जरिए हाइटैक तरीके से लोगों को कानून की जानकारी दे रहे हैं। खास बात ये है कि देशभर के ला अफसर आनलाइन और आफलाइन दोनांे ही तरीके से लोगों को संविधान प्रदत्त अधिकार के प्रति जागस्र्क कर रहे हैं। उनकी बात एंड्रायड मोबाइल चलाने वालों तक ज्यादा से ज्यादा पहुंचे इसके लिए यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों के बीच अपनी बात प्रभावी ढंग से रख रहे हैं। राज्य व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से जिला एवं सत्र न्यायालयों के न्यायाधीश व विधि अधिकारी अलग-अलग विषयों पर अपनी बात रख रहे हैं।
लाकडाउन के दौर में लोगों को किया प्रोत्साहित
लाकडाउन के दौर में जब लोग डिप्रेशन का शिकार हो रहे थे उस वक्त इसके जरिए देशभर के 12 लाख 31 हजार 746 लोगों को मानसिक अवसाद से निकालने में ला अफसरोंे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। छत्तीसगढ़ के विभिन्न् जिलों के साथ ही बिलासपुर संभाग में भी इस योजना को गंभीरता के साथ चलाई जा रही है।
0 प्रत्येक जिले में टेली ला के जरिए लोगांें को जागस्र्क करने का अभियान चलाया जा रहा है। ला अफसर कैंप कर लोगों को जागस्र्क कर रहे हैं।
0 लोगों को निश्शुल्क कानूनी शिक्षा के साथ ही कानूनी मदद भी पहुंचाई जा रही है।
नालसा-टेली-लॉ की जिम्मेदारियां: पहुंच से बाहर तक पहुंचना
0रिटेनर वकील टेली-ला डेस्कटाप पोर्टल और मोबाइल ऐप के तहत पंजीकृत आवेदकों को और ऐसे व्यक्तियों को भी कानूनी सलाह दे रहे हैं जो कार्यालय समय के दौरान संबंधित केंद्रों का दौरा कर रहे हैं। नियमित रूप से डेटा को अपडेट करने का काम भी कर रहे हैं।
यह भी है व्यवस्था
0 यदि कोई रिटेनर वकील किसी विशेष दिन उपलब्ध नहीं होता है, तो सचिव, डीएलएसए को अग्रिम रूप से सूचित सचिव को इसकी सूचना देते हैं। ऐसी स्थिति में सचिव द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की जाती है।
न्याय बंधु कर रहे कानूनी मदद
0 वकील की विशेषज्ञता के अनुसार पात्र लाभार्थियों के कानूनी सहायता प्राप्त मामलों का आवंटन किया जा रहा है।
0 जिला स्तर पर नि:स्वार्थ कानूनी सेवाओं पर फीडबैक व निगरानी के साथ ही आनलाइन आफलाइन दस्तावेज भी तैयार किया जा रहा है ।
0 गांवों की पहचान कर कोई विशिष्ट समूह और कानूनी अधिकारों के प्रति जागस्र्कता अभियान चलाया जा रहा है।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- # Advocate
- # Solution
- # Constitutional
- # Bilaspur News