बिलासपुर (नईदुनिया)। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन व युवाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में डीएलएस महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के छात्र-छात्राओं ने सर्वेक्षण के जरिए ऐसे युवाओं के नाम को सामने लाया है जो मौजूदा दौर में शिक्षा के साथ ही साथ नियमित रोजगार भी नहीं है।
केंद्र की योजना पर नजर डालें तो 15 से 29 वर्ष के ऐसे युवा जिनके पास नौकरी नहीं है और वर्तमान में शिक्षा से भी अलग हैं। इन युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए योजना बनाई गई है। केंद्र की योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए डीएलएस महाविद्यालय की एनएसएस की टीम भीषण गर्मी में गांव-गांव जाकर सर्वे कर रही है।
डोर-टू-डोर सर्वे के दौरान ऐसे युवा बड़ी संख्या में मिल रहे हैं। इनके नाम की सूची बनाने के साथ ही संपर्क नंबर भी नोट किया जा रहा है। आने वाले दिनों में केंद्र सरकार अपनी योजनाओं से इन युवाओं को संबद्ध करेगी और स्वावलंबी बनाने की दिशा में काम प्रारंभ होगा। यह कार्यक्रम देशभर में चलाया जा रहा है।
क्या है योजना
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय विभाग के निर्देशानुसार अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबंध डीएलएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा डा मनोज सिन्हा (कार्यक्रम समन्वयक ) अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, डा संजय तिवारी (जिला संगठक) के नेतृत्व में एवं डा प्रताप पाण्डेय (रासेयो प्रभारी) संस्कृति शास्त्री (कार्यक्रम अधिकारी रासेयो) के मार्गदर्शन में औपचारिक शिक्षा एवं नियमित गतिविधि नियमित रोजगार में न रहने वाले युवाओं का सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है।
सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य 15 से 29 वर्ष के युवाओं की सूची बनानी है। सर्वेक्षण कर जानकारी एकत्रित करना है। इसके अंतर्गत भविष्य में उनके लिए सरकार द्वारा योजना का क्रियान्वयन किया जाना है।
ये है सर्वेक्षण का उद्देश्य
स्वावलंबन की दिशा में युवाओं के लिए बनाई जाने वाली योजना में शामिल करना, बैंक ऋण प्राप्त करना, स्वरोजगार के लिए सहायता प्रदान करना।
इन गांव में किया गया सर्वे
राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों द्वारा गोद ग्राम सेलर, उच्चभट्ठी, टेकर , पौंसरा, खमतराई, छोटी कोनी, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को मिलाकर सर्वेक्षण कार्य किया गया है। सफलतापूर्वक सर्वेक्षण में श्रेष्ठ स्वयंसेवकों मनोज निषाद, देवकरण, विकास, पटेल, देवकी , उर्वशी, मानसी, खुशबू, सुषमा, श्वेता निराला निर्मलकर ,शिवानी, प्रियंका यादव की भूमिका रही।
केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े स्वयंसेवकों की टीम गांव-गांव घूमकर सर्वे कर रही है। सर्वेक्षण के दौरान बड़ी संख्या में ऐसे युवाओं के नाम भी सामने आया है जिनको स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ाना है। एनएसएस की टीम के सदस्यों की मेहनत रंग ला रही है। गर्मी के इस मौसम में गंभीरता के साथ सर्वे का परिणाम भी सामने आ रहा है।
निशा बसंत शर्मा-चेयरमैन डीएलएस महाविद्यालय
Posted By: Manoj Kumar Tiwari
- # Bilaspur News
- # Bilaspur News Today
- # Latest Bilaspur News
- # Today Bilaspur News
- # Top news today bilaspur
- # bilaspur to day news