बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में कार्यपरिषद की 31वीं बैठक प्रशासनिक भवन में दोपहर 12 बजे से होगी। अध्यक्षता कुलपति आचार्य डा.एडीएन वाजपेयी करेंगे। पटल पर कुल आठ प्रस्ताव रखे जाएंगे। इसमें विश्वविद्यालय कार्यपरिषद की 30वीं बैठक में लिए गए निर्णय की संपुष्टि व पालन प्रतिवेदन पर विचार होगा।
यूटीडी के विभिन्न विभागों में कार्यरत शिक्षकों का करियर उन्नयन योजना के तहत प्रोन्नयन, अशासकीय महाविद्यालय में प्राचार्य के पद पर हुई नियुक्ति का अनुमोदन। कोविड-19 के अंतर्गत परीक्षा के लिए अतिरिक्त राशि स्वीकृति संबंधी, परीक्षा गोपनीय विभाग से प्राप्त प्रस्ताव व दानदाता स्वर्ण पदक के लिए विनियम (प्रारूप) का अनुमोदन, संविदा कर्मचारी के कर्मचारी भविष्य निधि योजना लागू करने आदि पर निर्णय होगा।
अपलोड जारी है....
Posted By: sandeep.yadav