बिलासपुर। शहर का सीएमडी चौक से जाने वाली चारों ओर की सड़क के फुटपाथ पर व्यवसाईयों का कब्जा है। व्यस्तम सड़क होने की वजह से यहां पर कई बड़े कंपनी के शोरूम, बड़े दुकान के साथ कई शैक्षणिक संस्थाएं संचालित होते है। ऐसे में ज्यादातर तो फुटपाथ पर सामान रखकर अपना व्यवसाय संचालित करते है। वही कई संस्थान इन फुटपाथ का उपयोग पार्किंग के रूप में भी करने से बाज नहीं आते है। इसकी वजह से पैदल चलने वालों को फुटपाथ की सुविधा नहीं मिल पा रही है और उन्हें मजबूरन सड़क पर चलने के लिए बाध्य होती है, जबकि सुबह से ही इस सड़क पर यातायात का दबाव बना रहता है, जिससे पैदल चलने वालों को सड़क में कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के बाद भी निगम कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे इस सुविधा का लाभ शहरवासियों को नहीं मिल पा रहा है।

शहर के सबसे व्यस्तम मार्ग में से एक लिंक रोड में सीएमडी चौक है। सीएमडी कालेज होने के साथ बड़े प्रतिष्ठान, दुकान और सामाजिक व व्यवसायिक भवनों की इसके पास भरमार है। चौक से विनोबा नगर के लिए, पुराना बस स्टैंड के लिए, तारबाहर चौक जाने और अग्रसेन चौक जाने वाली सड़क है। यह शहर के महत्वपूर्ण स्थानों में से एक है। ऐसे में चौक से चारों दिशा की ओर जाने वाली सड़क की दोनों ओर फुटपाथ की सुविधा दी गई है। लेकिन अन्य सड़कों की तरह इस सड़क के फुटपाथ का उपयोग पैदल चलने वाले नहीं कर पा रहे है। वजह यह है कि चारों तरह की फुटपाथ पर कब्जा हो चुका है। एक तरह से नगर निगम यह सब जानने के बाद भी फुटपाथ को कब्जा मुक्त बनाने के लिए कोई भी कदम नहीं उठा रहा है, ऐसे में फुटपाथ होने का भी कोई मतलब नहीं हो रहा है।

पुराना बस स्टैंड जाने वाली सड़क पर चौपाटी का संचालन

चौक से पुराना बस स्टैंड जाने वाली सड़क की एक ओर नाला निर्माण चल रहा है। वही दूसरी ओर सड़क किनारे फुटपाथ वाली जगह में अस्थाई चौपाटी का संचालन हो रहा है। जहां डेढ़ दर्जन से ज्यादा ठेला, गुमटी का संचालन होता है। यह पर पार्किंग की भी सुविधा नहीं है, ऐसे में वाहन भी सड़क पर खड़े होते है, जिससे सड़क पर चलने वाले वाहनों को आवाजाही के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पाता है।

विनोबा नगर जाने वाले सड़क के फुटपाथ के दोनों ओर कब्जा

चौक से विनोबा नगर की ओर जाने वाले सड़क के दोनों ओर फुटपाथ की सुविधा दी गई है। लेकिन फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा हो चुका है। जहां दुकान के सामान, बैनर, पोस्टर लगे रहते है, जो फुटपाथ को घेरे हुए रहते है। इसी तरह दुकानदार फुटपाथ पर ही अपने दो पहिया वाहन खडुी करते है, इसकी वजह से भी फुटपाथ का उपयोग पैदल चलने वाले नहीं कर पा रहे है।

सीएमडी कालेज वाले क्षेत्र में भी कब्जा

इसी तरह सीएमडी कालेज के सामने सड़क के फुटपाथ पर भी कब्जा हो चुका है। चौक से तारबाहर जाने वाले फुटपाथ पर भी कब्जा है। ऐसे में फुटपाथ होने का कोई मतलब नहीं निकल पा रहा है। चाट-गुपचुप, पान ठेला जैसे छोटे-छोटे ठेला, गुमटी व्यवस्था बिगाड़ने का काम कर रहे है।

आधी सड़क पर रहता है गाड़ियों का कब्जा

शाम के समय स्थिति इतनी अधिक खराब हो जाती है कि सड़क की आधी जगह पर पार्किंग का कब्जा हो जाता है। ऐसे में आने जाने वाले वाहन चालकों को जाम में फंसना पड़ता है। कई बार इसकी वजह से विवाद की स्थिति भी बनती है। जाम की स्थिति देर रात तक बनी रहती है।

ये है जिम्मेदार

सड़क व फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए यातायात पुलिस हमेशा से अपना सहयोग देते आ रहा है। अभियान चलाकर शहर भर की फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त बनाया जा रहा है।

संजय साहू, डीएसपी, यातायात पुलिस

फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त बनाने की कार्रवाई तेज कर दी गई है। जल्द ही इसका प्रत्यक्ष असर अतिक्रमण मुक्त फुटपाथ के रूप में नजर आएगा।

कुणाल दुदावत, आयुक्त, नगर निगम

कार्रवाई के निर्देश निगम के अधिकारियों दिया गया है। रोजाना फुटपाथ से कब्जा हटाने का काम किया जा रहा है। जल्द ही फुटपाथ अतिक्रमण मुक्त नजर आएंगे।

रामशराण यादव, महापौर

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़