बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
नवरात्रि पर डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शन को पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने चार ट्रेनों का ठहराव देने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें दोनों दिशा से डोंगरगढ़ स्टेशन में 29 सितंबर से सात अक्टूबर तक रुकेंगी।
रेलवे के मुताबिक 12851 बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस 12.14 बजे पहुंचकर 12.16 बजे छूटेगी। वहीं 12852 चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस 16.44 बजे, 12812 हटिया-कुर्ला (हटिया एक्सप्रेस) 20.57 बजे, 12811 कुर्ला-हटिया 16.49 बजे, 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस 07.12 बजे, 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस 17.50 बजे, 12906 हावड़ा-पोरबंदर एक्सप्रेस 13.08 बजे व 12905 पोरबंदर-हावड़ा एक्सप्रेस 12.43 बजे पहुंचेंगी। इसके अलावा कुछ ट्रेनों का विस्तार किया गया है। इसके तहत 58208 जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर, 58204 रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर डोंगरगढ़ तक और 68741/68742 दुर्ग-गोंदिया मेमू रायपुर तक चलेगी। वहीं 08684/08683 डोंगरगढ़-इतवारी मेला स्पेशल पैसेंजर ट्रेन की सुविधा भी दी जा रही है।
Posted By: Nai Dunia News Network