बिलासपुर।Bilaspur Crime News: सरकंडा क्षेत्र में युवक को नौकरी का झांसा देकर एक लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक की शिकायत पर सरकंडा पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। बिल्हा क्षेत्र के नगरौड़ी निवासी आकाश साहू को पुलिस को बताया कि वह इलेक्ट्रेशियन का काम करता है। इसी सिलसिले में उसकी पहचान अनंता होम्स निवासी प्रतीक गोयल से हुई थी।
इस दौरान उसने प्रतीक के घर में बिजली का काम किया। इसी बीच प्रतीक ने बिजली विभाग में नौकरी लगाने का झांसा दिया। इसके लिए उसने आकाश से एक लाख स्र्पये की मांग की। इसके बाद आकाश ने कई बार उसे स्र्पये दिए। स्र्पये कम पड़ने पर आकाश ने अपने दादा से स्र्पये मांग कर दिए। इसके बाद भी नौकरी नहीं लगने पर उसने प्रतीक से अपने दिए स्र्पये वापस मांगे।
इस पर प्रतीक ने 35 हजार स्र्पये का चेक दिया। चेक बैंक मंे जमा करने पर बाउंस हो गया। बाद में प्रतीक ने आकाश का फोन भी उठाना बंद कर दिया। इस पर आकाश ने मामले की शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
घर में हो रही कलह
पीड़ित ने बताया कि उसने घर के जरूरी काम के लिए रखे स्र्पये प्रतीक को नौकरी के लिए दे दिए हैं। इस पर घर में आर्थिक समस्या आ रही है। इसी बात को लेकर घर में कलह होती है। स्र्पये नहीं होने के कारण उनके घर में पारिवारिक विवाद शुरू हो गया है। पीड़ित ने पुलिस को आवेदन देकर स्र्पये वापस दिलाने की मांग की है।
Posted By: sandeep.yadav
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
Show More Tags