बिलासपुर। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना पशुपालको के हित में लिया गया ऐसा निर्णय है जिससे उन्हें वित्तीय मदद के साथ-साथ रोजगार भी मिल रहा है एवं वे आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो रहे है। ग्रामीण महिलाओं को समूह के माध्यम से एक ही समय में एक से अधिक कार्य करके आर्थिक मजबूती प्राप्त करने का रास्ता गोठानों ने बखूबी दिखाया है। गोठानों से ग्राम स्वावलंबन का सपना साकार हो रहा है।
जिले के किसान और पशुपालक अब समृद्धि की राह में आगे बढ़ रहे है। गोठान सुराजी ग्राम योजना अंतर्गत समृद्धि और खुशहाली का आधार बन रहे है। अब तक लगभग 8 हजार पशुपालकों ने गोबर बेचकर की 6.39 करोड़ रूपये से ज्यादा कमाई की है। शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी ग्राम योजना के तहत जिला बिलासपुर के ग्रामीण क्षेत्रों के 336 गोठानों का निर्माण किया गया है।
जिसमें मूलभूत सुविधा हेतु पेयजल, चारा, छाया इत्यादि की व्यवस्था की गई है। जिसमें बीमार पशुओं के ईलाज एवं टीकाकरण का कार्य समय-समय पर पशुचिकित्सा विभाग द्वारा किया जाता है। इन 336 गोठानों में से 319 गौठानों में गोधन न्याय योजना का संचालन किया जा रहा है जिसमें नियमित रूप से पंजीकृत पशुपालकों द्वारा शासन द्वारा निर्धारित दर दो रूपये प्रति किलोग्राम की दर से गोबर की खरीदी की जा रही है।
योजना प्रारंभ से अब तक 3 लाख 21 हजार 516 क्विंटल गोबर की खरीदी की जा चुकी है एवं गोबर खरीदी के विरूद्ध 6 करोड़ 39 लाख 76 हजार रूपये का भुगतान लगभग 8 हजार पशुपालकों को किया गया है।
खरीदे गये गोबर में से अब तक 76 हजार 530 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट, 16 हजार 503 क्विंटल सुपर कम्पोस्ट, 393.40 क्विंटल सुपर कम्पोस्ट प्लस का उत्पादन किया जा चुका है, जिसमें से 58 हजार 413 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट, 15 हजार 698 क्विंटल सुपर कम्पोस्ट, 46.30 क्विंटल सुपर कम्पोस्ट प्लस का विक्रय किया जा चुका है। उक्त खाद के विक्रय से ग्राम गौठान समितियों को 3 करोड़ 50 लाख 19 रूपये एवं स्व सहायता समूहों को 2 करोड़ 20 लाख 46 रूपए की आमदनी हुई है।
Posted By: Manoj Kumar Tiwari
- # Gothan Bilaspur
- # Manure production
- # Vegetable production
- # Mushroom production
- # Goat rearing
- # Poultry farming
- # Duck farming
- # Self help groups
- # Income from Gauthan
- # News Bilaspur
- # News Bilaspur
- # Today's latest news
- # First Education Foundation Bilaspur
- # गौठान बिलासपुर
- # खाद उत्पादन
- # सब्जी उत्पादन
- # मशरूम उत्पादन
- # बकरी पालन
- # मुर्गी पालन
- # बत्तख पालन
- # मछली पालन जैसी अन्य गतिविधियां संचालित
- # स्व सहायता समूह
- # गौठान से आमदनी
- # न्यूज़ बिलासपुर
- # समाचार बिलासपुर
- # आज की ताज