बिलासपुर । Bilaspur News: हटिया- लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच चलने वाली 08225 / 08226 पूजा स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि बढ़ा दी गई है। यह ट्रेन अब 30 दिसंबर तक चलेगी। इसके साथ ही समय में बदलाव किया गया है। बिलासपुर में इस ट्रेन के पहंुचने का समय 16.55 बजे निर्धारित किया गया है।
पहले यह 17.00 बजे पहंुचती थी। रायपुर में भी समय बदला है। यह ट्रेन 18.50 बजे की जगह 18.40 बजे पहंुचेगी। वापसी में यह ट्रेन 18.25 बजे की जगह 18.15 बजे और बिलासपुर में 20.15 बजे के बजाय 20.05 पहंुचेगी। कुछ अन्य स्टेशनों में इस ट्रेन का समय बदला है। यह ट्रेन हटिया से प्रत्येक शुक्रवार यानी 04, 11, 18 एवं 25 दिसंबर और प्रत्येक रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 06, 13, 20 एवं 27 दिसंबर को छूटेगी। इसमें 22 कोच की सुविधा दी गई है।
इसमें छह एसी- 3, दो एसी टू टायर, सात स्लीपर, चार सामान्य कोच शामिल हैं। इसके अलावा हैदराबाद एवं रक्सौल के बीच 07005 / 07006 पूजा स्पेशल ट्रेन हैदराबाद से 24 दिसंबर तक व रक्सौल से 27 दिसंबर तक छूटेगी। इसके समय में भी बदलाव किया गया है। साथ ही ट्रेन 23 कोच के साथ चलेगी।
अंबाला- अमृतसर के बीच रद रहेगी ट्रेन
किसान आंदोलन के कारण शुक्रवार कोरबा से रवाना होने वाली 08237 कोरबा- अमृतसर त्रि - साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन अंबाला रेलवे स्टेशन में ही समाप्त होगी। वहीं छह दिसंबर को अमृतसर से छूटने वाली 08238 अमृतसर - बिलासपुर त्रि - साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन अमृतसर के स्थान पर अंबाला रेलवे स्टेशन से ही रवाना होगी।
Posted By: anil.kurrey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे