बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। सिविल लाइन क्षेत्र के तालापारा संजय नगर में पुलिस ने किराना दुकान की आड़ में गांजा बेच रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से एक किलो गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

सिविल लाइन पुलिस को सोमवार की शाम सूचना मिली कि एक व्यक्ति तालापारा के संजय नगर में किराना दुकान की आड़ में गांजा बेच रहा है। इस पर पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश देकर दुकान संचालक अब्दुल रहमान(49) को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में वह गोलमोल जवाब दे रहा था।

इस पर जवानों ने दुकान की तलाशी। तलाशी के दौरान एक किलो गांजा मिला। इसे जब्त कर दुकान संचालक को थाने लाया गया। यहां उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर दुकान संचालक को जेल भेजा गया है। चारी छूपे ​आसपास के क्षेत्रों में नशीने पदार्थो का बड़ा करो बार। सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई।

Posted By: Manoj Kumar Tiwari

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़