बिलासपुर। विभिन्न समाजों,व्यापारिक संगठनों, प्रोफेशनल संगठनों, महिला और युवाओ के संगठनों ने साफ कहा है कि बिलासपुर से दिल्ली मार्ग का किराया विमान कम्पनी ने नहीं हटाया तो आने वाले दिनों में शहर बंद किया जाएगा। हवाई सुविधा संघर्ष समिति के बैनर तले यह आंदोलन चलेगा।
शुक्रवार को समिति की अगुवाई में कैंडल मार्च निकाला गया था। इसमे बड़ी संख्या में लोगो ने भाग लिया। महा धरना स्थल से देवकीनंदन चौक होते हुए रिवर व्यू तक मार्च निकाला गया। रिवर व्यू पर हुई जनसभा में निर्णय ना बदलने पर बिलासपुर बंद की मांग जोरशोर से उठी। बिलासपुर से इंदौर उड़ान को बंद करने और बिलासपुर दिल्ली उड़ान का किराया मनमाना रूप से बढ़ाने के विरोध में आयोजित कैंडल मार्च को अभूतपूर्व सफलता मिली। महाधरना स्थल से देवकीनंदन चौक होते हुए रिवर व्यू तक जन रैली पुरे जोश में मोमबत्ती हाथ में लिए नारे लगते हुए आगे बढ़ता गया।
मार्च के पहुंचने के बाद रिवर व्यू पर हुई जनसभा में निर्णय ना बदलने पर बिलासपुर बंद की मांग जोरशोर से उठी।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने अलायन्स एयर और नागरिक उड्डयन मंत्रालय केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि यदि बिलासपुर इंदौर उड़ान बंद करने का फैसला नहीं बदला गया और बिलसपुर दिल्ली मार्ग का किराया काम नहीं किया गया तो बिलासपुर बंद जैसा कदम भी उठाया जाएगा।
कैंडल मार्च में आइएमए, व्यापारी संघठनो, अधिवक्ता संघ, सिंधी समाज, निषाद समाज, कान्यकुब्ज समाज, सिख समाज, चकरभाठा व्यापारी संघ, जिला क्रकेट संघ, महिळा समेत करीब 20 संगठनो के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसके लिए आज राघवेंद्र राव सभा भवन प्रांगण महा धरना स्थल पर सभी एक साथ एकत्र हुए और अलायन्स एयर और केंद्र सरकार को इस फैसले के लिए दोषी ठहराया है।
समिति ने पुनः एक बार बताया कि पहले मनमाना किराया बढ़ाया गया और उसके बाद यात्री की कमी का बहाना बना कर इंदौर उड़ान बंद की जा रही अलायन्स एयर के इसी रवैय्ये के विरोध में समिति जन आंदोलन कर रही है। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा कि बिलासपुर भोपाल उड़ान को उड़ान योजना के तहत स्वीकृत होने से तीन साल के पहले बंद नहीं किया जा सकता था। परन्तु बिलासपुर भोपाल फ्लाइट को बंद किया गया और अब इंदौर फ्लाइट को बंद किया जा रहा है।
Posted By: Manoj Kumar Tiwari