बिलासपुर । कोनी स्थित अटल आवास में बिना अनुमति ताला तोड़कर घुसने वाले पांच परिवार से घर खाली कराया गया है। इस दौरान अवैध कब्जा करने वाले घर छोड़ने को राजी नहीं हो रहे थे, ऐसे में अतिक्रमण अमला को पुलिस की मौजूदगी में सामान बाहर निकालकर कब्जा मुक्त बनाया गया।

कमिश्नर कुणाल दुदावत के निर्देश पर सोमवार की सुबह अतिक्रमण टीम कोनी में बनाए गए अटल आवास पहुची। यहां पर ब्लाक सी में कब्जाधारियों के पास टीम पहुंची। जांच करने पर पता चला कि न तो इनका पर्ची कटा है और न ही इन्होंने अनुमति ली है। इसके बाद तत्काल मिले निर्देश पर घर खाली करवाने की कार्यवाही की गई। लेकिन कोई भी घर छोड़ने को तैयार नहीं हो रहा था। ऐसे में पुलिस बल का सामने आना पड़ा। इसके बाद एक एक करके सभी घर का सामान निकाला गया और अवैध कब्जा मुक्त बनाया गया। जिसे अब पात्र हितग्राही को आबांटित किया जाएगा।

और भी लोगों पर होगी कार्यवाही

निगम प्रबंधन ने साफ किया है। शहर में बने अन्य अटल आवास में कुछ लोग अवैध रूप से रह रहे हैं। जिनकी शिकायत मिल चुकी है। जल्द भी ऐसे लोगों के ऊपर अतिक्रमण अमला कार्यवाही करते हुए अवैध कब्जा मुक्त करने का काम करेगी।

सड़क को कब्जामुक्त बनाने की भी चली कार्रवाई

अटल आवास के मकान कब्जा मुक्त बनाने के बाद टीम ने शहर के सड़कों को कब्जा मुक्त बनाने की कार्रवाई की। इस दौरान पुराना बस स्टैंड चौक, तेलीपारा रोड, सिटी कोतवाली चौक के साथ ही अन्य सड़कों को कब्जा मुक्त बनाने की कार्रवाई की गई है।

अटल आवास कोनी के कई मकान पर कब्जा कर लिया गया था, ऐसे में मकान का कब्जा मुक्त बनाया गया है।

प्रमिल शर्मा, अतिक्रमण प्रभारी, नगर निगम

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
 
google News
google News