Bilaspur News: बिलासपुर। क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा निशुल्क ग्रीष्मकालीन क्रिकेट कैंप का आयोजन राजा रघुराज सिंह क्रिकेट स्टेडियम किया जा रहा है। जहां 150 बच्चे सुबह व शाम की पाली मिलाकर रोजाना सात घन्टे अभ्यास करते हुए क्रिकेट के हर बारीकियों में पारगंत हासिल कर रहे हैं। जिन्हें राष्ट्रीय स्तर के कोच के सानिध्य में प्रशिक्षण मिल रहा है।

मालूम हो कि इस शिविर आठ से 16 साल तक बच्चो को परीक्षण दिया जा रहा है, इस शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है कि इसके माध्यम से नए क्रिकेट खेल प्रतिभा को सामने लाना है, जिससे बिलासपुर में नए खिलाड़ियों की खेप तैयार किया जा सके। जिस में मुख्य कोच की भूमिका और ग्रीष्मकालीन कैंप का प्रभारी रितेश शुक्ला है।

इनके अलावा अन्य कोच के रुप में भूपेंद्र पांडेय ,ओपी यादव, अभिषेक सिंह, शैलेश सैमुअल, दिलीप सिंह, सुशांत शुक्ला, एस जावेद, रोहित ध्रुव, शब्बीर अली, अभिनव शर्मा, सौरभ राय, मोइन मिर्ज़ा के द्वारा नए उदयमान खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इनके आलावा स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर अध्यक्ष नवीन जाजोदिया उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, अनुराग बाजपाई , आलोक श्रीवास्तव, महेंद्र गंगोत्री, आशीष शुक्ला खिलाड़ियों को विशेष मार्गदर्शन दे रहे हैं।

इस प्रशिक्षण में खिलाड़ियों को दिन के सुबह साढ़े पांच बजे से 9 बजे तक और दोपहर साढ़े तीन बजे से सात बजे तक काल फिटनेस, रनिंग क्रिकेट स्किल, शारीरिक व्यायाम के ओपन नेट ड्यूस बॉल दौरा टेनिस बॉल द्वारा नेट्स कराया जाता है और विकट कीपिंग के स्किल शिखाए जा रहे है और सभी खिलाड़ियों को निशुल्क किट बैग , बैट और बॉल और अन्य क्रिकेट सामग्री क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा निशुल्क प्रदान किया गया है। साफ है कि आने वाले दिनों में नई क्रिकेट प्रतिभा सामने आएगी। यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने दी है उन्होंंने बताया कि शिविर सात जून तक चलेगा।

Posted By: Manoj Kumar Tiwari

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़