बिलासपुर। Today in Bilaspur: शहर में आज भी कई खास कार्यक्रम होने जा रहे हैं, जिनमें शामिल होकर आप अपने दिन को खास बना सकते हैं। इसमें अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित आनलाइन योग प्रशिक्षण शिविर का घर बैठे आनंद उठा सकते हैं। इसके साथ ही पुलिस लाइन स्थित दरगाह में उर्स चल रहा है। इधर, अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। मगरपारा रोड स्थित बिजनेस सेंटर में जाकर निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ भी उठाया जा सकता है। इनके अलावा भी कई कार्यक्रम व उपयोगी गतिविधियां हैं जिनमें शामिल होकर आप अपने दिन को खास बना सकते हैं। इस खबर को पढ़कर तय करें अपने दिन की कार्ययोजना।
-अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ व योग विज्ञान विभाग की ओर से आनलाइन योग प्रशिक्षण दिया जाएगा सुबह छह बजे से।
-हजरत मगारशाह बाबा, हजरत जाकिरशाह बाबा एवं सैय्यद अनवर अली शाह बाबा पुलिस लाइन का 69 वां सालाना उर्स पर दरगाह मदारशाह में कुरआन खानी सुबह 8.30 बजे से।
-अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ का आयोजन सुबह नौ बजे से।
-शहरी क्षेत्र के जिला अस्पताल व सिम्स समेत अन्य टीकाकरण केंद्रों में कोरोना टीकाकरण सुबह 10 बजे से।
-कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी कार्य विस्तार योजना के तहत समयदानी विस्तारक एवं सायबर विस्तारक भाजपा शक्ति केंद्रों में जाकर करेंगे काम सुबह 10 बजे से।
-हियरिंग केयर अम्बे बिजनेस सेंटर, मगरपारा रोड में निश्शुल्क शिविर सुबह 11 बजे से।
-सिम्स व जिला अस्पताल समेत शहर के विभिन्न् केंद्रों में कोरोना जांच सुबह 11 बजे से।
-वर्ल्ड मेडिटेशन डे के उपलक्ष्य में कंपनी गार्डन में कार्यक्रम शाम पांच बजे से।
-लायंस क्लब बिलासपुर हेल्थ केयर एवं निरामय आयुर्वेद धातुसाम्य चिकित्सा परामर्श केंद्र की ओर से पाचन रोग चिकित्सा शिक्षा शिविर गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा दयालबंद में 4.30 बजे से।
Posted By: Yogeshwar Sharma