बिलासपुर। Bilaspur News: गणतंत्र दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पुराना उच्च न्यायालय भवन में न्यायमूर्ति राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रशांत कुमार मिश्रा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान किया गया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति मनीन्द्र मोहन श्रीवास्तव, न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी, न्यायमूर्ति पी. सैम कोशी, न्यायमूर्ति संजय अग्रवाल, न्यायमूर्ति शरद कुमार गुप्ता, न्यायमूर्ति पीपी साहू, न्यायमूर्ति अरविंद सिंह चंदेल, न्यायमूर्ति गौतम चौरडिया एवं न्यायाधीश न्यायमूर्ति धीरेन्द्र मिश्रा उपस्थित रहे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल दीपक कुमार तिवारी, रजिस्ट्रार (विजिलेंस) संजय कुमार जायसवाल तथा रजिस्ट्री के अन्य न्यायिक अधिकारी, छत्तीसगढ़ राज्य ज्युडिशियल एकेडेमी के निदेशक केएल चरयाणी, एकेडमी के अन्य अधिकारी, जिला न्यायाधीश अरविंद सिंह वर्मा, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष नारायण सिंह, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव सिद्धार्थ अग्रवाल, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के सचिव भानुप्रताप सिंह त्यागी, महाधिवक्ता, अति महाधिवक्ता, राज्य विधिज्ञ परिषद के पदाधिकारीगण, उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, अधिवक्ता तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या उपस्थित रहे । कोरोना महामारी काल को देखते हुए उपरोक्त ध्वजारोहण समारोह में शारीरिक दूरी एवं शासन द्वारा निर्धारित अन्य मापदंडों का पालन किया गया।
रतनपुर में 500 फिट की तिरंगे को देखने उमड़े नगरवासी
रतनपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसमें शामिल छात्र-छात्राओं ने 500 फीट के तिरंगे झंडे को हाथ में लेकर राष्ट्रवाद का संदेश दिए। तिरंगा यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए भ्रमण कर स्कूल मैदान में समाप्त हुई। रास्ते भर छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति के नारे लगाए। यात्रा में बच्चें से लेकर बुजुर्गों में उत्साह देखने लायक था।
Posted By: Yogeshwar Sharma
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Republic Day
- #Chhattisgarh State Legal Services Authority
- #Bilaspur News
- #Bilaspur News in hindi
- #Bilaspur Headlines
- #Chhattisgarh News