बिलासपुर। नामांतरण और राजस्व दस्तावेज सुधरवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोपित कोटवार फरार हो गया है। रतनपुर पुलिस खोजबीन में जुटी है। पुलिस ने अपने मुखबिरों को अलर्ट कर दिया है। आसपास नजर आने पर पुलिस को तत्काल सूचना देने के लिए कहा गया है। रतनपुर क्षेत्र के बछालीखुर्द में रहने वाले सहदेव राज किसान हैं। उनकी पत्नी अल्का राज गांव की सरपंच हैं। सहदेव ने अपनी शिकायत में बताया कि गांव के कोटवार राजेश कुमार गंधर्व ने किसानों से किसान किताब बनवाने, नामांतरण कराने और राजस्व दस्तावेज में सुधार करवाने के लिए पैसे लिए हैं।
इसके बाद उसने गांव वालों का काम नहीं करवाया है। कोटवार ने गांव के रामप्रसाद, भरत व प्रीति बाई विश्वकर्मा से 24 हजार, जगमोहन विश्वकर्मा से नौ हजार 500 रुपये, अमरूत यादव से चार हजार रुपये, कार्तिक जायसवाल से आठ हजार रुपये, गणेश राम गोंड़ से आठ हजार रुपये, लक्ष्मण जगत से 10 हजार रुपये, दिलीप केंवट से 10 हजार रुपये, उमेश्वर तिवारी से तीन हजार रुपये, रमाशंकर यादव से 11 हजार रुपये, रूपकुंवर गोंड़ से दो हजार रुपये, रामधुन पोर्ते से 18 हजार रुपये व हीरासिंह गोंड़ से 15 हजार रुपये लिए हैं।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close
- # transfer
- # revenue document
- # fraud Bilaspur news
- # accused kotwar
- # kotwar ratanpur
- # ratanpur police
- # crime news
- # bilaspur police
- # thana bilaspur
- # स्थानांतरण
- # राजस्व दस्तावेज
- # धोखाधड़ी बिलासपुर समाचार
- # आरोपित कोटवार
- # कोटवार रतनपुर
- # रतनपुर पुलिस
- # अपराध समाचार
- # बिलासपुर पुलिस
- # थाना बिलासपुर