
बिलासपुर। Bilaspur Crime: लंबित अपराधों की समीक्षा करने में लगे अंबिकापुर पुलिस अधीक्षक टीआर कोसीमा की शहर के आदतन बदमाशों की फाइल पर नजर है। ऐसे लोगों के आपराधिक गतिविधियों की समीक्षा के साथ उन्हें निगरानी बदमाश व गुंडा एक्ट की सूची में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लंबित अपराधों की समीक्षा की कड़ी में पुलिस अधीक्षक ने ऐसे ही दो लोगों के विरुद्ध निगरानी बदमाश व गुंडा एक्ट का प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी कर दिया है।
निगरानी बदमाश का प्रतिवेदन कुंडला सिटी निवासी रवि अग्रवाल पिता गुलाब अग्रवाल के विरुद्ध जारी किया गया है। आरोपित के विरुद्ध सट्टा अधिनियम, जुआ, मारपीट शासन के आदेश की अवहेलना जैसे मामले थाने में दर्ज हैं। इसके अलावा मायापुर कौआडांड निवासी अर्जुन सोनकर पिता हरिश्चंद्र सोनकर के विरुद्ध गुंडा एक्ट का प्रतिवेदन जारी किया गया है। आरोपित के विरुद्ध थाने में 15 मामले दर्ज हैं।
नशीली दवा बेचते पकड़े गए युवक पर कार्रवाई नहीं,एसपी बोले जांच कराएंगे
मुखबिर की सूचना पर सीतापुर पुलिस ने एक युवक को नशीली दवा बेचते हुये पकड़ा लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं किए जाने की शिकायत पर एसपी ने जांच कराने की बात कही है। मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर सीतापुर थाने में पदस्थ दो आरक्षकों ने थाने से महज 10 कदम की दूरी पर एक युवक को नशीली दवा बेचते पकड़ा था पुलिस की यह कार्रवाई नगर के भीड़-भाड़ वाले इलाके में हुई थी इसलिये यह बात लोगों की जानकारी में भी आई लेकिन युवक के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई।
आईजी एवं एसपी नशे के कारोबार के विरुद्ध अभियान चलाए हुए है और काफी सख्त तेवर अपनाते हुये सभी थानों को चेतावनी जारी कर रखा है कि नशे का कारोबार करने वालों का सहयोग करने वाले पुलिसकर्मी किसी भी स्थिति में बख्शे नही जायेंगे।इस कड़ाई का असर भी दिखा और अवैध नशे के बड़े कारोबारी के साथ उनका साथ देने वाले कई पुलिसकर्मी भी नप गये।
किंतु सीतापुर की पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशों का पालन करने में कोताही बरत रही है।जिस तरह पुलिस ने नशीली दवा बेच रहे युवक को पकड़ कर बिना कार्रवाई किए छोड़ा उससे पुलिस की भूमिका पर सवाल उड़ खड़े हुये है। पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सामने आ शिकायतों पर एसपी ने स्पष्ट कहा है कि आरोप की जांच कराई जाएगी।
पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा ने कहा कि हमने नशे के विरुद्ध सख्त अभियान चला रखा है सभी थानों को दिशानिर्देश भी जारी किए गए है।इसके बाद भी सीतापुर पुलिस ने यदि कार्रवाई में हीलाहवाली की होगी तो शिकायत की जांच करा ली जाएगी।आरोप सही पाए जाने पर संबधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ़ कार्रवाई की जाएगी।