Bilaspur News: बिलासपुर। रविवार दो अप्रैल को जेल परिसर में राज्य स्तरीय वृहद जेल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। लोक अदालत के आयोजन से पहले तैयारी के संबंध में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने अधिसूचना जारी कर प्रदेशभर के जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को सीजेएम,एसीजेएम व जेएमएफसी की प्रतिनियुक्ति के संबंध में जस्र्री दिशा निर्देश जारी किया है।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राज्य व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बैनर तले प्रदेश के जेलों में जेल लोक अदालत का गठन किया जा रहा है। जेल लोक अदालत के दौरान उन बंदियों की रिहाई को लेकर जज फैसला सुनाते हैं जिनको सात साल या इससे कम की सजा मिली हो। सजा के दौरान जेल में उसका आचरण अच्छा हो और पहली बार किसी मामले में फंसने के कारण सजा भुगत रहा हो। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के निर्देश पर प्रदेश की जेलों में जेल लोक अदालत का गठन प्रारंभ किया गया है। दो अप्रैल को दूसरी जेल लोक अदालत लगेगी। इसमें बंदियों की सजा और रिहाई के संबंध में जेल परिसर में ही जज सुनवाई करेंगे। इसकी तैयारी अभी से ही प्रारंभ कर दी गई है। विधि अधिकारियों की नियुक्ति के साथ ही जेल प्रबंधन को उन बंदियों की सूची बनाने कहा गया है जिनके मामलों की सुनवाई लोक अदालत के दौरान की जानी है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर गौर करें तो प्रदेश के साथ ही देशभर की जेलों में बंदियों की संख्या अधिक है। क्षमता से अधिक बंदी जेल में बंद है। इसके चलते विवाद की स्थिति भी बनती है और आपस में संघर्ष की बातें भी सामने आती रहती है। बंदियों की क्षमता कम करने के अलावा ऐसे बंदी जो मामूली अपराध में सजा काट रहे हैं और जिनका आचरण अच्छा है ऐसे बंदियों की रिहाई के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के जरिए योजनाएं भी चलाई जा रही है।

00 बाक्स

जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को दिया निर्देश

बालोद,बलौदाबाजार,बलरामपुर मुख्यालय रामानुजगंज,बस्तर जगदलपुर,बेमेतरा, बिलासपुर,दक्षिण बस्तर, दंतेवाडा,धमतरी, दुर्ग,जांजगीर-चांपा, जशपुर,कबीरधाम (कवर्धा),कोंडागांव, कोरबा,कोरिया, बैकुंठपुर,महासमुंद,मुंगेली,रायगढ, रायपुर,राजनांदगांव,सूरजपुर, सरगुजा अंबिकापुर,उत्तर बस्तर, कांकेर

00 जेल लोक अदालत की दी जानकारी

0 अतिरिक्त रजिस्ट्रार-सह-पी.पी.एस.कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश छग उच्च न्यायालय

0 जस्टिस संजय के अग्रवाल के निजी सचिव

0 निजी सचिव जस्टिस संजय एस. अग्रवाल

0 निजी सचिव जस्टिस अरविन्द सिंह चन्देल

0 निजी सचिव जस्टिस पीपी साहू

0 निजी सचिव जस्टिस रजनी दुबे

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close