Bilaspur Crime News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। भैंसाझार डेम में पिकनिक मनाकर लौट रहे छात्र को रोककर युवकों ने गले में चाकू अड़ा दिया। इसके बाद लुटेरों ने उसकी जेब से मोबाइल और 600 स्र्पये लूट लिए। लूट के बाद लुटेरे अपनी बाइक से जंगल की ओर भाग निकले। लूट के बाद पीड़ित ने घटना की शिकायत रतनपुर थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
रतनपुर क्षेत्र के अकलतरी में रहने वाले धर्मप्रकाश पारकर पढ़ाई करते हैं। एक सप्ताह पहले 22 जनवरी की सुबह वे भैंसाझार डेम घूमने के लिए गए थे। वहां से वे दोपहर दो बजे अकेले घर के लिए निकल गए। तीन बजे के करीब वे जूनाशहर और मेंड्रापारा के बीच पहुंचे थे। इसी बीच एक युवक जंगल की ओर से सड़क पर आया। उसने बाइक सवार छात्र को स्र्कने के लिए कहा। जंगल के बीच अकेले युवक को देखकर उन्होंने अपनी बाइक रोक दी। इसी दौरान दो युवक बाइक में सवार होकर जंगल की ओर से निकले। एक युवक ने अपने पास रखे चाकू को निकालकर छात्र के गले में अड़ा दिया। लुटेरों ने छात्र को धमकाकर उसके पास रखे मोबाइल और 600 स्र्पये लूट लिए। इसके बाद युवक अपनी बाइक से जंगल की ओर भाग निकले। लूट की घटना से सहमा छात्र अपने घर लौट गया। उसने घटना की जानकारी स्वजन को दी। इसके बाद गांव के लोगों को इस संबंध में बताया। छात्र ने एक सप्ताह बाद घटना की शिकायत रतनपुर थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
लूटेरे के गले में लिखा है लव
लूट की घटना के डरा हुआ छात्र अपने घर लौट गया था। उसने एक सप्ताह तक इसकी शिकायत पुलिस में नहीं की। बाद में उसने थाने पहुंचकर बताया कि एक लुटेरे के गले में अंगे्रजी में लव लिखा है। लुटेरे ग्लेमर बाइक में सवार थे। पीड़ित ने बताया कि वह तीनों लुटेरों को देखकर पहचान लेगा। पीड़ित से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस लुटेरों की तलाश आसपास के गांव में कर रही है।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- # Loot
- # Bhaisajhar Dam
- # Bilaspur News