Bilaspur News: बिलासपुर। नगर निगम ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से कार्यवाही करने का निर्णय ले लिया है। निगम आयुक्त कुणाल दुदावत ने अतिक्रमण विरोधी दस्ता को साफ किया है कि जीतने भी अवैध प्लाटिंग के शिकायत मिले हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। साथ ही ऐसे लोगो के खिलाफ भी कार्यवाही के निर्देश है जिनका नक्शा कुछ है और निर्माण कुछ करा दिया गया है।

मालूम हो कि नगर निगम प्रबंधन भी अवैध प्लाटिंग के मामलों से तंग हो चुका है, रोजाना इस तरह की कुछ न कुछ शिकायत मिल रही है, शिकायत के आधार पर कुछ की जांच भी की गई है, ज्यादातर मामलों में खामियां भी पाई गई है, जिन्हें नोटिस भी दिया जा चुका है लेकिन अधिकतर मामलों में कोई जवाब नहीं मिला है, वही इधर अवैध प्लाटिंग की दर्जनों शिकायत पेंडिंग है, जिनकी जांच भी नहीं हो सकी हैं, ऐसे में नगर निगम अवैध प्लाटिंग के मामलों को गंभीरता से ले रहा है, निगम आयुक्त कुणाल दुदावत ने इसी को लेकर पिछले दिनों अतिक्रमण दस्ता की आपात बैठक लेकर उन्हें अवैध प्लाटिंग की जांच करने और गलत पाने पर कड़ी से कड़ी करवाही के निर्देश दे चुके है। वही अब शिकायत के आधार पर अवैध प्लाटिंग वालो का लिस्ट तैयार हो चुका है। आने वाले दिनों में सिलसिलेवार इनके खिलाफ करवाही व सील करने की काम किया जायगा।

यह है शिकायत

नगर निगम को मिले शिकायत के मुताबिक बड़े होटल, बड़े निजी कंपनी के ऑफिस, विवाह स्थल, घर आदि में अवैध प्लाटिंग किया गया हैं, नक्शा कुछ है और जगह पर कुछ और ही निर्माण किया गया है, इसके अलावा मापदंड के अनुरूप निर्माण नही किया गया है। ऐसे अवैध प्लाटिंग की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है।

लगातार अवैध प्लाटिंग की शिकायत मिल रही है, जिसे अब गंभीरता से लिया जा रहा हैं, अवैध प्लाटिंग करने वालो को बक्शा नहीं जायगा।

कुणाल दुदावत, आयुक्त, नगर निगम, बिलासपुर

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़