बिलासपुर। सुबह सात बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली इतवारी- बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस दोपहर दो बजे पहुंची। इससे यात्री परेशान हुए। इसके अलावा कई यात्री नर्मदा एक्सप्रेस में सफर करने से भी वंचित हो गए। यह कनेक्टिंग ट्रेन नहीं है। इसलिए यात्रियों को न रिफंड मिला न दूसरी ट्रेन में जाने का विकल्प। उन्हें दूसरी ट्रेन में सफर करने के लिए रिजर्वेशन कराना पड़ा।
यह ट्रेन करीब छह माह से इसी तरह विलंब से पहुंच रही है। रेल प्रशासन इसे समय पर चलाने के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रहा है। इसके चलते यात्रियों की दिक्कतें कम होने के बजाए और बढ़ती जा रही है। सबसे ज्यादा दिक्कत उन यात्रियों को हो रही है, जो बिलासपुर से छूटने वाली और कटनी रूट पर चलती है। नागपुर तरफ से आकर यात्री इन्हीं ट्रेनों में सफर करते है। लेकिन , लेटलतीफी की वजह से उनकी ट्रेन छूट जा रही है। रविवार को भी यहीं हुआ। शिवनाथ एक्सप्रेस में कुछ यात्री ऐसे थे, जिन्होंने इंदौर, उज्जैन समेत कुछ अन्य शहरों के लिए बिलासपुर इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस में जाने के लिए रिजर्वेशन कराया था। जब वह स्टेशन पहुंचे तो नर्मदा एक्सप्रेस बिलासपुर से छूटकर पेंड्रारोड़ स्टेशन पहुंचने वाली थी। वह परेशान हो गए और स्टेशन में जिम्मेदार अफसरों को ढूंढते रहे। रविवार अवकाश होने के कारण एक अफसर स्टेशन में नहीं थे। ऐसे में कुछ टीटीई से जानकारी लेकर उन्हें समस्या भी बताई। इस पर उन्होंने स्टेशन मास्टर से संपर्क करने का सुझाव दिया। लेकिन, कनेक्टिंग ट्रेन नहीं होने के कारण उन्हें आरक्षित टिकट से दूसरी ट्रेन में जाने की अनुमति स्वीकृति नहीं मिल सकी। लिहाज वह यात्री आरक्षण केंद्र पहुंचकर दूसरी ट्रेनों में रिजर्वेशन कराते नजर आए। वह रेलवे से नाराज भी दिखे। उनका कहना था कि जब जोन के दायरे में ही चलने वाली ट्रेनों की यह स्थिति है तो अन्य ट्रेनों का हाल कैसा होगा।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close
- # Shivnath
- # Train
- # Express
- # Bilaspur News