विद्युत वितरण कंपनी को अब नए कनेक्शन देने के लिए सोचना नहीं पड़ेगा। पुरानी आरटीओ सब स्टेशन में एक अतिरिक्त पांच एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया गया। पहले इस सब स्टेशन में केवल एक ही पावर ट्रांसफार्मर थे।

इसकी जितनी क्षमता है, उसके मुताबिक बिजली वितरण भी किया जा चुका था। लेकिन, अब कंपनी नए कनेक्शन देने की स्थिति में नहीं थी। जबकि इस क्षेत्र में लगातार ऊंची इमारतें निर्माणाधीन हैं। नए कनेक्शन के आवेदन आने पर कंपनी की चिंता बढ़ जाती थी। इस सुविधा को उपलब्ध कराने के लिए कंपनी ने 80 लाख रुपये खर्च किए हैं।

अब तक इस सब स्टेशन में केवल एक ही पावर ट्रांसफार्मर था। जबकि आवश्यकता एक और पांच एमवीए पावर ट्रांसफार्मर की थी। इस ट्रांसफार्मर को स्थापित करना आसान नहीं होता। इसके लिए भारी भरकम खर्च के साथ भारी जद्दोजहद भी करनी पड़ती है। कंपनी ने इसके लिए प्रयास किया।

प्रस्ताव में उन सभी असुविधाओं को भी दर्शाया गया, जिसका प्रभाव आम उपभोक्ताओं पर पड़ सकता था। यहीं वजह है कि कंपनी के प्रस्ताव पर किसी तरह का अड़ंगा नहीं आया। मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के तहत इस पावर ट्रांसफार्मर को स्थापित करने के लिए 80 लाख रुपये स्वीकृत हुए।

स्वीकृति मिलते ही कंपनी ने इस कार्य को पूरा करने के लिए कमर कस ली। इस अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर को स्थापित करने करने का काम पूरा होने के बाद गुरुवार को इसका विधिवत शुभारंभ किया गया। यह शुरुआत अधीक्षण यंत्री बीपी जायसवाल के द्वारा की गई।

चूंकि यह बड़ा कार्य था और आम उपभोक्ताओं से जुड़ा होने के कारण कार्यपालन यंत्री पीवीएस राजकुमार के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। कंपनी का मानना है कि अब तक इस सब स्टेशन में एक ही पावर ट्रांसफार्मर होने से शहर में लगातार हो रहे नए भवनों के निर्माण के बाद उन्हें विद्युत कनेक्शन देना संभव नहीं हो पा रहा था।

कहीं न कहीं इसकी वजह से उपभोक्ताओं की नाराजगी का भी सामना करना पड़ता था। लेकिन, अब इस तरह की दिक्कत नहीं रहेगी। एक पावर ट्रांसफार्मर पर पड़ने वाला दबाव अब दो ट्रांसफार्मर में बंट गया है। नए ट्रांसफार्मर लगने के बाद न केवल उपभोक्ताओं को उच्च श्रेणी की विद्युत आपूर्ति की जाएगीख् बल्कि आने वाले दिनों में होने वाली भार वृद्धि के लिए भी तैयारी की गई है।

दो हजार से अधिक उपभोक्ताओं का लाभ बिजली वितरण कंपनी की माने तो इस नई पहल से श्रीराम क्लाथ मार्केट व आसपास क्षेत्र के दो हजार से अधिक उपभोक्ताओं का लाभ मिलेगा। दबाव कम होने से इन क्षेत्रों में बिजली बंद जैसी समस्या भी दूर होगी। इसके अलावा नए उपभोक्ताओं को कनेक्शन लेने के लिए कार्यालय के चक्कर भी नहीं काटना पड़ेगा।

नए फीडर का कार्य तेज, कई क्षेत्रों में होगी आपूर्तितोरवा मंडल के कार्यपालन यंत्री राजकुमार का कहना है कि इसी सब स्टेशन से एक नए 11 केवी फीडर का कार्य कराया जा रहा है। यह कार्य प्रगति पर है। जैसे ही यह पूरा हो जाएगा करबला, कश्यप कालोनी व संत रविदास चौक के आसपास क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की जाएगी।

Posted By: Manoj Kumar Tiwari

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़