Bilaspur Crime News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। पपीता से भरे मेटाडोर को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में मेटाडोर का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, इसमें सवार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंचे ट्रांसपोर्टर ने ड्राइवर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर ट्रेलर के ड्राइवर की तलाश कर रही है।
दुर्ग के विद्युत नगर में रहने वाले गजेंद्र यादव ट्रांसपोर्टर हैं। वे दुर्ग के अहिवारा से अपने मेटाडोर में पपीता लोडकर बिहार के सिवान के लिए निकले थे। वाहन उनका ड्राइवर चला रहा था। शुक्रवार की सुबह मेटाडोर से रतनपुर बाइपास में पहुंचे थे। अनस ढाबा के पास रांग साइड से आ रहे ट्रेलर के चालक ने उनके मोटाडोर को सामने से टक्कर मार दी। इससे मेटाडोर का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, ड्राइवर राजू को गंभीर चोटे आई है। इधर हादसे के बाद ट्रेलर का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। साथ ही एंबुलेंस को बुलाया। एंबुलेंस से घायल हो सिम्स में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद ट्रांसपोर्टर ने घायल ड्राइवर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके बाद उन्होंने घटना की शिकायत रतनपुर थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है।
बाइक की टक्कर से दो घायल
सकरी क्षेत्र के ग्राम सैदा में बाइक की टक्कर से दो लोग घायल हो गए। ग्राम सैदा में रहने वाले दीपक कुमार सूर्यवंशी ने अपनी शिकायत में बताया कि गुस्र्वार को उनका भतीजा समीर सूर्यवंशी, बेटा राजा और रोहन बाइक से खेत जा रहे थे। गांव में जूनीपारा के पास सामने से आ रहे बाइक के चालक ने दीपक की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सड़क पर गिर गए। इससे बाइक सवार समीर और रोहर के सिर में चोटे आई है। घायलों को सिम्स में भर्ती कराया गया है।
Posted By: Yogeshwar Sharma