Bilaspur News: बिलासपुर। मस्तूरी विकासखंड के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पचपेड़ी में कक्षा पहली से बारहवीं कक्षा में भर्ती के लिए पालकों के सामने लाटरी निकाल रहे हैं। भारी संख्या में पालक स्कूल पहुंचे है। जिन बच्चों जा नाम लाटरी में निकल रहा है, उनके पालकों को तत्काल प्रवेश करवाने के निर्देश दे रहे हैं।
जिले के नए आत्मानंद स्कूलों के रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए तक आवेदन मंगाए गए थे। प्राप्त आवेदनों के आवश्यक परीक्षण के बाद पात्रता सूची के अनुसार गुरुवार की सुबह 10.30 बजे से लॉटरी प्रक्रिया चल रही है। लाटरी के माध्यम से छात्रों का चयन किया जा रहा है। प्राचार्य सीके राठौर ने बताया कि लॉटरी प्रक्रिया नोडल अधिकारी, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति, विद्यालय के शैक्षणिक स्टाफ, जनप्रतिनिधियों एवं पालकों की उपस्थिति में पूरी की जा रही है।
16 जून से पढ़ाई शुरू
सीपत, पंधी, संकरी, दयालबंद, चिंगराजपारा, पचपेड़ी,बेलपान, करगिकली को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल बनाया गया है। भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद 15 जून से नए सत्र से पढ़ाई शुरू होगा।। जिले के 17 आत्मानंद स्कूल में प्रवेश के लिए लॉटरी सिस्टम के माध्यम से प्रवेश दिया जा रहा है। प्रवेश के लिए पहले ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे। इसके बाद दस्तावेजों की जांच कर सत्यापन का कार्य किया गया। सत्यापन के बाद पात्र और अपात्र की सूची तैयार की गई। इसके आधार पर विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए अलग-अलग स्वामी आत्मानंद स्कूलों में लॉटरी के लिए दिन तय कर लॉटरी निकाली जा रही है। सीमित सीट के लिए लॉटरी में जिनकी किस्तम चमकी है, उन्हें 30 जून तक प्रवेश लेने के लिए समय दिया जाएगा। वहीं जिन विद्यार्थियों का चयन दो स्कूलों में हुआ है। उनको एक स्कूल में प्रवेश दिलाने के बाद खाली सीटों पर वेटिंग लिस्ट वालों को प्रवेश का मौका दिया जाएगा।
Posted By: Yogeshwar Sharma