बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। जोनल स्टेशन में रविवार को यात्री ट्रेन का इंतजार करते रहे। आधा दर्जन से अधिक निर्धारित समय से घंटों विलंब से पहुंची। इस लेटलतीफी के कारण यात्रियों को परेशानियां हुई। कुछ यात्रियों ने नाराजगी भी जाहिर की। उनका कहना था कि वर्तमान में न तो अधोसंरचना से जुड़े काम हो रहे हैं और न कोहरा है। इसके बावजूद रेलवे ट्रेनों को समय पर चलाने के लिए गंभीर नहीं है।

करीब चार महीने से ट्रेनों के परिचालन की स्थिति इसी तरह है। यात्री इस आस में बैठे हैं कि ट्रेनें जल्द ही समय पर चलने लगेगी। लेकिन उनकी यह समस्या दूर नहीं हो रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि रेलवे इसकी वजह भी स्पष्ट नहीं कर पा रही है। गेवरारोड से अमृतसर जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस गेवरारोड से बिलासपुर दोपहर 2:45 बजे बिलासपुर पहुंची। जबकि इसके छूटने का समय दोपहर 2:15 बजे है। लगातार ट्रेनों की लेटलतीफी से न केवल ट्रेनों का परिचालन बिगड़ रहा है, बल्कि जोनल स्टेशन में प्लेटफार्म भी बदलना पड़ रहा है। इसी के तहत गोंडवाना एक्सप्रेस को प्लेटफार्म एक पर लिया गया। जबकि यह ट्रेन दूसरे प्लेटफार्म पर आती है। हालांकि ट्रेन के पहुंचने से पहले उद्घोषण कर दी गई थी। लेकिन यदि ट्रेन जिस प्लेटफार्म पर आने वाली थी। यात्री वहां खड़े हुए थे। उद्घोषणा के बाद उन यात्रियों को भारी भरकम लगेज लिए प्लेटफार्म एक पर आना पड़ा। यात्री ट्रेन की असुविधा से परेशान है। लेकिन रेल प्रशासन परिचालन का समय सुधार करने में जरा भी दिलचस्पी नहीं ले रहा है। इसके चलते यात्रियों में काफी नाराजगी है। उनका कहना है कि आखिर रेलवे ट्रेनें समय पर चलाने के लिए ध्यान क्यो नहीं दे रही है। जबकि एक समय था जब ट्रेनों आधे घंटे विलंब होने पर पूछताछ शुरू हो जाती थी।

ये ट्रेनें पहुंची विलंब से

0 पुरी- हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस - 06 घंटे

0 शिरडी- हावड़ा एक्सप्रेस - 8:30 घंटे

0 योग नगरी ऋषिकेश- पुरी उत्कल एक्सप्रेस - 7:30 घंटे

0 पुणे- हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस - 06 घंटे

0 इतवारी- बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस - 07 घंटे

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
 
google News
google News