बिलासपुर। समिति ने अपने तय कार्यक्रम अनुसार बिलासपुर इंदौर उड़ान बंद होने के फैसले का विरोध चालू रखा है। गौरतलब है कि बिलासपुर से इंदौर के लिए 24 मार्च आखिरी उड़ान होगी। समिति ने इस बात पर नाराज़गी जताई कि लगातार जनांदोलन होने के बावजूद बिलासपुर के सांसद द्वारा की गई किसी भी प्रकार की पहल की कोई जानकारी नहीं है।।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने अपनी बात विस्तार से बताते हुए कहा कि पांच मार्च को ही समिति प्रतिनिधिमंडल सांसद अरुण साव से मिल कर बिलासपुर इंदौर उड़ान बंद करने के अलायन्स एयर के फैसले को बदलवाने के लिए पहल करने का आग्रह कर चूका है। परन्तु यह खेद का विषय है कि आज तक उनके द्वारा की गई किसी भी पहल की कोई जानकारी नहीं है।

जबकि वे केंद्र की सत्ताधारी पार्टी के सांसद हैं और प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भी हैं। लिहाजा केंद्रीय मंत्रियों से सीधे बात कर सकते है। समिति ने यह भी बताया कि अलायन्स एयर केंद्र सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधीन 100 फीसद सरकारी कंपनी है अतः यह केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अधीन काम कर रही है।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने अपनी बात कहते हुए आगे कहा कि केवल पांच माह पहले शुरू की गई बिलासपुर इंदौर उड़ान को किस आधार पर बंद किया जा रहा है इस पर अलायन्स एयर कंपनी ने कोई कारण नहीं बताया है। अब तक इस फ्लाइट को तीन हजार से अधिक यात्री उपयोग कर चुके है। कम्पनी का यात्री नहीं मिलने का तर्क झूठा है।

समिति ने कहा कि वैसे भी किसी फ्लाइट की एक साल की परफॉरमेंस देखने के बाद ही उस पर कोई फैसला किया जा सकता है। समिति ने आगे कहा कि बिलासपुर भोपाल फ्लाइट उड़ान योजना के तहत च थी जिसे तीन माह बंद नहीं किया जा सकता था। इसलिए षड़यंत्र के तहत पहले उसे इंदौर की सामन्य फ्लाइट में बदला गया और मात्रा पांच महीने में बंद किया जा रहा है।

महा धरना में बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव के अलावा विजय वर्मा, राकेश शर्मा, बद्री यादव, केशव गोरख, मनोज श्रीवास, अशोक भंडारी, राघवेंद्र सिंह, रशीद बक्श, संजय पिल्लै, समीर अहमद, दीपक कशयप, अनिल गुलहरे, अमर बजाज, संतोष पीपलवा और सुदीप श्रीवास्तव उपस्थित थे।

सांसद तनखा उठाएंगे मुद्दा

समिति ने राज्यसभा विवेक तनखा सेबिस मुद्दे पर चर्चा की है। सांसद तनखा ने राज्यसभा में मुद्दा उठाने और सकारात्मक पहल करने का आश्वासन भी दिया है।

Posted By: Manoj Kumar Tiwari

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close