Bilaspur News: बिलासपुर। जिले में सात स्वामी आत्मानंद स्कूलों में शिक्षकों सहित अन्य पदों में भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। प्राप्त आवेदनों की जांच चल रही है। 168 पदों पर भर्ती के लिए 11002 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। पात्र अपात्रों की प्रारंभिक सूची का प्रकाशन 31 मई को किया जाएगा। इसके अलावा चयन सूची प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 15 जून को किया जाएगा। प्रत्येक स्कूल के लिए 24 पद मंजूर किए गए हैं। ज्यादातर आवेदन प्राईवेट स्कूल के शिक्षकों ने किए हैं।

जिला शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन 23 मई तक लिए गए। जिले में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय दयालबंद, चिंगराजपारा, पचपेड़ी, सीपत, बेलपान, करगीकला एवं सकरी को स्वामी आत्मानंद स्कूल बनाया गया। नए सत्र से पढ़ाई शुरू होगा। आवेदनों के परीक्षण के बाद 31 मई को पात्र अपात्र आवेदकों की प्रारंभिक सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इस पर दावा-आपत्ति 31 मई से चार जून तक लिए जाएंगे। प्रमाण पत्रों का सत्यापन छह जून से 10 जून तक किया जाएगा। पात्र अभ्यर्थियों की अंतिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन 11 जून को होगा। अंतिम सूची पर दावा-आपत्ति 11 जून से 13 जून तक लिया जाएगा और चयन सूची और प्रतीक्षा सूची 15 जून को प्रकाशित की जाएगी। स्कूलों में भर्ती कलेक्टर द्वारा गठित जिला स्तरीय चयन समिति की देखरेख में की जा रही है।

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़