बिलासपुर। Bilaspur News: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर डाक विभाग ने सुकन्या समृद्धि योजना के प्रचार-प्रसार एवं बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए शहर में जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान मुख्य डाकघर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें एक दिन पहले शनिवार को योजना के तहत खाता खुलवाने वाली 30 बालिकाओं का सम्मान भी किया गया है।
संभागीय डाक अधीक्षक केपी वर्मा के नेतृत्व में सुबह मुख्य डाकघर से रैली की शुरुआत हुई। इस दौरान बृहस्पति बाजार, देवकीनंदन चौक होते ही वापस डाकघर में समाप्त हुई। विभाग के अधिकारी व कर्मचारी हाथों में बैनर-पोस्टर रखे हुए थे। इसके जरिए सुकन्या समृद्धि योजना का प्रचार-प्रसार और इससे होने वाले फायदे के बारे में बताया गया। दिसंबर में इस योजना के तहत एक हजार खाते खुलवाए गए हैं। इस महीने में खाता खुलवाया जा रहा है। इस दिवस के अवसर पर शनिवार को जिन बालिकाओं का खाता खोला गया था उनका सम्मान किया गया। पासबुक के साथ उपहार भी डाकघर अधीक्षक के द्वारा प्रदान किया गया।
साथ ही सुकन्या योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए जागरूकता अभियान में सम्मिलित सभी कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों एवं बालिकाओं के माता-पिता का भी सम्मान एवं उपहार प्रदान किया गया। बिलासपुर के साथ-साथ यह आयोजन जांजगीर, कोरबा, मुंगेली, करगीरोड व कटघोरा में हुआ। सुकन्या योजना डाक विभाग की महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक है। इससे अधिक से अधिक लोग जुड़कर बालिकाओं का खाता खुलवाएं इसका भी प्रयास विभाग की ओर से किया जाता है। सभी मुख्य डाकघर के अलावा उप डाकघरों में इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है।
Posted By: sandeep.yadav
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे