बिलासपुर। सद्भावना सर्व समाज छत्तीसगढ़ का छठवां विशिष्ट वैवाहिक परिचय सम्मेलन पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं दुर्ग के विधायक अरुण वोरा के अतिविशिष्ट अतिथ्य्य में 26 जून को दुर्ग में आयोजित होने जा रहा है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डा विनय गुप्ता बिलासपुर, सुशील रामदास अग्रवाल रायगढ़, नेतराम अग्रवाल दुर्ग, अजय दानी रायपुर, अशोक केसरवानी बिलासपुर एवं जगदीश बृजपुरिया दुर्ग होंगे।
कार्यक्रम का आयोजन सद्भावना सर्व समाज छत्तीसगढ़ के संस्थापक संयोजक राजीव अग्रवाल एवं सद्भावना टीम के द्वारा किया जा रहा है। आयोजन में बनिक वैश्य समाज के छत्तीसगढ़ी अग्रवाल,दशा अग्रवाल,अग्रवाल केसरवानी,गहोई, वैश्य,अग्रहरि, हलवाई वैश्य ,माहेश्वरी, कसौधान गुप्ता सहित सामान्य सोच के छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार एवं अन्य राज्यों के प्रतिभागी स्वजन ने बड़ी संख्या में आयोजन में सम्मिलित होने पंजीयन कराया है।
सद्भावना द्वारा विधवा विधुर तलाकशुदा एवं अधिक उम्र के विवाह योग्य प्रत्याशियों के अतिरिक्त समान आयु वर्ग के लिए छत्तीसगढ में आयोजित होने वाला यह छठवा वार्षिक आयोजन में 10 जून से पूर्व अग्रिम पंजीयन कराए हुए प्रतिभागियों परिजन एवं समाजसेवियों के लिए ही आयोजित किया जा रहा है। सीमित स्थान के कारण सामाजिक सम्मेलन में केवल पूर्व पंजीकृत प्रतिभागी परिजन को ही शामिल किया गया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने संयोजक राजीव अग्रवाल महिला संयोजिका अलका अग्रवाल, मेनका अग्रवाल, बाल गोविंद अग्रवाल, उपेंद्र अग्रवाल, अजय अग्रवाल फूड जोन, नीरज अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, शिव शंकर अग्रवाल, रविंद्र केशरवानी, शैलेंद्र गुप्ता, राजेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल आदि सक्रिय हैं। आयोजन में विभिन्न् बनिक वैश्य समाज के सहयोगी प्रतिनिधियों का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।
समाज के स्वजन का घर बसाने चला रहे अनूठा अभियान
सद्भावना सर्व समाज छत्तीसगढ़ द्वारा बीते पांच वर्षों से विधवा,विधुर व तलाकशुदा बेटियों का दोबारा घ्ार बसाने अनूठा अभियान चला रहे हैं। यह छठवां वर्ष है। अभियान को लगातार सफलता भी मिल रही है। यही कारण है कि छठवं विशिष्ट वैवाहिक परिचय सम्मेलन में इस बार छत्तीसगढ़ के हलावा महाराष्ट्र, ओडिशा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार एवं अन्य राज्यों से समाज के लोगों ने पंजीयन कराया है।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close
- # Sadbhavna Sarva Samaj Chhattisgarh
- # Widow
- # Widow and Divorced
- # Marriage
- # Organizing Program
- # Marriage Introduction Conference
- # Former Minister Amar Agarwal
- # Bilaspur News
- # Bilaspur News
- # News Bilaspur
- # सद्भावना सर्व समाज छत्तीसगढ़
- # विधवा
- # विधुर व तलाकशुदा
- # विवाह
- # कार्यक्रम का आयोजन
- # वैवाहिक परिचय सम्मेलन
- # पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल
- # बिलासपुर न्यूज़
- # बिलासपुर खबर
- # समाचार बिलासपुर