बिलासपुर। Bilaspur News: श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाठा में चालिहा उत्सव अवसर पर अहमदाबाद, गुजरात से आए साई जगदीश भाई ने अपनी अमृतवाणी से संगत को निहाल किया। कार्यक्रम की शुस्र्आत गायक उमा महेश ने साई बाबा के भजन से की।
कार्यक्रम में भाई शोभराज, अनिल भाई व रवि भाई द्वारा भी कई भजन गाए गए। इन्हें सुनकर भक्त झूम उठे। साई जगदीश भाई ने अपनी अमृतवाणी में भक्तों को चालिहा उत्सव की बधाई दी। कार्यक्रम के आखिर में नानक पंजवानी ने गीत गाया। सपना कलवानी व चित्र पंजवानी के द्वारा भी भजन प्रस्तुत किया गया। डा. रमेश कलवानी ने छोटी-छोटी ज्ञान भरी बातें बताईं। पूज्य सिंधी पंचायत चकरभाठा के अध्यक्ष प्रकाश जेसवानी के द्वारा ज्ञानवर्धक व लघु कथा सुनाई गई।
धूनी का आयोजन नानक पंजवानी ने अपनी स्व. माता साहिब खेमी पंजवानी की याद में कराई। साई जगदीश के द्वारा संत लाल दास, वरुण साई, ओम साई, भाभी बरखा, माता साहिब, शोभराज भाई, धरमू भाई का शाल पहनाकर सम्मान किया गया। पूज्य सिंधी पंचायत चकरभाठा के अध्यक्ष प्रकाश जेसवानी, बाबा गुरमुखदास सेवा समिति के सदस्यों ने भी साई जगदीश, भाई साहब का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया।
कंबल, खिचड़ी व तिल्ल लड्डू का वितरण
अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट की ओर से मकर संक्रांति पर खिचड़ी, मिष्ठान व कंबल का वितरण किया गया। राजकिशोर नगर चौक के समीप चुन्न्ी सिंह तालाब परिसर मेन रोड में दोपहर एक बजे कार्यक्रम शुरू हुआ। सबसे पहले अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के राष्ट्रीय सचिव सुरेश सिंह बैस ने मंदिर में पूजा अर्चना की। भगवान को भोग अर्पित करने के बाद बुजुर्गों को कंबल का वितरण किया गया। इसके बाद प्रसाद स्वरूप लोगों को खिचड़ी व तिल्ल के लड्डू बांटे गए। इस अवसर पर ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर सिंह, सुयश सिंह, कल्पना सिंह, सुनीता सिंह, शकुन सिंह व भानू प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।
Posted By: Yogeshwar Sharma
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Satsang
- #Chakrabhatha
- #Sindhi Society
- #Bilaspur News
- #bilaspur news in hindi
- #bilaspur headlines
- #chhattisgarh news