बिलासपुर। Bilaspur News: रेलवे का सुरक्षा विभाग यात्रियों के साथ उनके सामानों की हिफाजत भी करता है। आरपीएफ की सतर्कता का नतीजा है कि दो साल में ट्रेन व प्लेटफार्म में छूटे 976 सामानों को सुरक्षित कब्जे लेकर यात्रियों को सुपुर्द किया। इतना नहीं 555 बच्चों को उनके अभिभावकों से मिलाकर बिछड़ने से बचा लिया।
रेलवे अपने यात्रियों के लिए काफी कुछ कर रही है।
आरपीएफ का अमला ट्रेन व प्लेटफार्म में 24 घंटे चौकन्ना रहकर यह निगरानी करता है कि किसी भी स्थिति अपराध न घटे। इसके साथ- साथ उन्हें दोहरी जवाबदारी भी दी गई। जिसमें वे अपना कर्तव्य समझकर यात्रियों की मदद करती है। यह मदद हेल्पलाइन पर काल आने या फिर सर्चिंग के दौरान करती है। उनकी सतर्कता के कारण यात्री के सूटकेस हो बैग सुरक्षित मिले जिनमें कीमती सामान भी रखा हुआ था।
कई यात्रियों ने उनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर सोशल मीडिया में तारीफ लिखी। रेलवे भी ऐसी मदद पर बल सदस्यों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार देती है। मालूम हो कि सुरक्षा विभाग की ओर से समय—समय पर अभियान चलाया जाता है। स्टेशन समेत ट्रेनों में ऐसे बच्चों की खोज की जाती है। साथ ही यात्रियों के छूटे सामानों सुरक्षित रखा जाता है।
छूटे सामान जिसे सुरक्षित लौटाया गया
माह 2019 2020
जनवरी 61 73
फरवरी 51 62
मार्च 41 45
अप्रैल 54 00
मई 58 00
जून 71 05
जुलाई 65 04
अगस्त 67 02
सितंबर 65 04
अक्टूबर 74 18
नवंबर 83 213
दिसंबर 73 --
इतने बच्चों को सुरक्षित अभिभावकों से मिलाया
माह 2019 2020
जनवरी 20 41
फरवरी 14 33
मार्च 23 49
अप्रैल 41 00
मई 20 02
जून 41 01
जुलाई 65 01
अगस्त 49 02
सितंबर 48 05
अक्टूबर 32 09
नवंबर 33 --
दिसंबर 26 --
Posted By: sandeep.yadav
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे