बिलासपुर। शहर की यातायात व्यवस्था दुस्र्स्त करने फिर से नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई शुरू की। गुरुवार को देवकीनंदन चौक से गोलबाजार होते हुए मानसरोवर चौक से होते हुए शनिचरी बाजार तक कार्यवाही की गई। इस दौरान दुकानों के बाहर सड़क और फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों के सामान जब्त किया गया। बीते कुछ दिनों से नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी दस्ता की कार्रवाई बंद थी। वहीं गुरुवार की सुबह से दस्ता फिर से सक्रिय हो गया। इसी के तहत अतिक्रमण टीम ने देवकीनंदन चौक से कार्रवाई शुरू की गई और सड़क पर दुकान लगाने वालों को सामान जब्त करना शुरू किया गया।
दुकानदार सकते में आ गए। इसके बाद देवकीनंदन चौक से संतोष भवन चौक होते हुए सिम्स चौक, सदर बाजार, गोल बाजार होते हुए सिटी कोतवाली चौक, शनिचरी बाजार तक फुटपाथ और सड़क पर लगे दुकान के सामान जब्त किया गया। जिससे एक बार फिर दुकानदारों में हड़कंप मच गया। ज्यादातर तो टीम के पहुंचने के पहले ही दुकान समेट कर चले गए।
वहीं जिनकी दुकानें सजी रही उनका दुकान बंद कराते हुए सामानों को जब्त किया गया। इस तरह पूरे दिनभर गोलबाजार होते हुए मानसरोवर चौक तक ताबड़तोड़ कारवाही की। साथ ही देवकीनंदन चौक से गोलबाजार तक दुकानों द्वारा सड़कों पर गाड़े गए अवैध बोर्ड को भी उखाड़ कर जब्त किया गया है।
इन सड़कों पर भी चली कार्रवाई
नगर निगम आयुक्त अजय कुमार त्रिपाठी के निर्देश के बाद निगम का अतिक्रमण विरोधी दस्ता और पुलिस टीम लगातार सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए काम कर रही हैं। टीम ने शहर के अन्य सड़को के तहत पुराना बस स्टैंड चौक, तारबाहर चौक, श्रीकांत वर्मा मार्ग के साथ ही सरकंडा मुख्य मार्ग में भी कार्रवाई की, जिन्हें पहले से समझाइश दी गई थी कि वे अपने ठेला व गुमटी सड़क के दायरे से हटा लें, लेकिन समझाइश पर जरा भी ध्यान नहीं दिया गया। ऐसे में इन दुकानदारों के सामानों व ठेला को जब्त कर लिया गया है। निगम के अतिक्रमण दस्ते ने साफ किया है कि आगे भी कार्रवाई चलते रहेगी। सड़क को हर हाल में कब्जा मुक्त कराया जाएगा।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close