Bilaspur News: बिलासपुर। नूतन चौक स्तिथ सेंटल लाइब्रेरी में उस समय दहशत का आलम बन गया, जब भवन के बेसमेंट में बने पावर पैनल में अचानक तेज धमाके के साथ शार्ट सर्किट हो गया। जिससे चिंगारी निकलने लगी और लगातार धमाके होने लगे। आवाज इतनी ज्यादा तेज रही के लाइबेरी में पढ़ रहे स्टूडेंट व अन्य लोग दहशत में आ गए और किसी बड़ी घटना के आभाष से इधर उधर भागने लगे। इसकी वजह से 15 मिनट तक अफरातफरी मचा रहा।

जानकारी के मुताबिक बुधवार की दोपहर एक बजे के आसपास सेंट्रल लाइब्रेरी में सब कुछ सामान्य चल रहा था, सभी अपने अध्ययन गतिविधियों में मशगूल रहे। लेकिन इसी दौरान जोर जोर से धमाके की आवाज आने लगी और सेंट्रल लाइब्रेरी मे अंधेरा छा गया। लोग समझ नहीं पा रहे थी आखिर हो क्या रहा है। इसी दौरान कुछ लोगों ने बताया कि लाइब्रेरी के नीचे बेसमेंट में आग लग गया है, उसी वजह से तेज धमाके हो रहे हैं।

यह बात सुनकर सभी फ्लोर में अफरा तफरी मच गया और लोग भवन से बाहर भागने लगे। इसके बाद लोगो को पता चला कि बेसमेंट के मुख्य पावर पैनल में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गया है, जिस पर थोड़े देर के बाद काबू पाया गया। इससे अफरातफरी तो मचा पर किसी प्रकार की हानि नहीं हुई।

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़