बिलासपुर। गांजा तस्कर अब ट्रेन के एसी कोच में सफर कर तस्करी को अंजाम दे रहे हैं। जीआरपी की एंटी क्राइम टीम ने ऐसे ही दो तस्करों को पकड़ा है। आरोपितों के कब्जे से 48 किलो गांजा भी बरामद हुआ है। मामले में दोनों आरोपितों के खिलाफ अपराध पंजीबद्व कर लिया गया है।

मामला बुधवार का है। जीआरपी की एंट्री क्राइम टीम के सदस्य लगातार ट्रेन व स्टेशनों में गश्त कर रहे हैं। इसी निगरानी का असर है कि टीम को लगातार सफलता मिल रही है। इसी के तहत ही एंटी क्राइम टीम रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। उन्हें सूचना थी कि यहां से गांजा की तस्करी होने वाली है।

वहं प्लेटफार्म नंबर दो दो पर खड़ी ट्रेन पुरी-लोकमान्य तिलक के बी - 6 कोच की बर्थ नंबर एक व सात में बैठे दो युवकों के पास पहुंचे। टीम को देखकर दोनों इधर-उधर देखने लगे। उनके इस बर्ताव को देखकर संदेह हुआ। संदेह के आधार पर ही पूछताछ की गई। जिस पर एक ने अपना नाम राकी कुमार निवासी फ्लैट 146 ग्राउंड फ्लोर न्यू कोर्ट स्टोरी टैगोर नगर गार्डन के पास दिल्ली थाना राजोरी गार्डन पश्चिम दिल्ली बताया।

दूसरे का नाम विशाल है। वह क्वार्टर नंबर 2071 माउली जागरा कालोनी चंडीगढ़ थाना माउली जागरा जिला चंडीगढ़ का रहने वाला है। उनके पास रखे तीन ट्राली व एक पिट्ठू बैग की तलाशी इसके अंदर से 48 किलो गांजा बरामद हुआ। वह गांजा ओडिशा के ढेकनाल से भुसावल लेकर जा रहे थे।

इसके बाद दोनों कार्रवाई के लिए रायपुर जीआरपी थाने के हवाले कर दिया गया। जीआरपी ने मामले में 20 बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।

Posted By: Manoj Kumar Tiwari

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़