Bilaspur News: बिलासपुर। शहर के खिलाड़ियों को जल्द ही चार मंजिला स्पोर्ट काम्प्लेक्स की सौगात मिलने वाली है। इस चार मंजिला भवन के टाप में एक स्वीमिंग पुल रहेगा। वही यहां पर तमाम तरह के इंडोर गेम हो सकेंगे।
मुंगेली नाका के पास नगर निगम के स्वीमिंग पुल ग्राउंड के पास 10 करोड़, की लागत से यह चार मंजिला स्पोर्ट्स कंपलेक्स निर्माण चल रहा है। मौजूदा स्थिति में 60 प्रतिशत निर्माण काम पूरा हो चुका है। इसके बन जाने से खिलाड़ियों को एक बड़ी सौगात मिलेगी, इस चार मंजिले स्पोर्ट्स कंपलेक्स में इंडोर हाल तथा सबसे ऊपरी तल , पर स्विमिग पूल होगा, इसमें बैडमिटन, टेबल टेनिस - स्नूकर बिलियर्डस जैसे खेल होंगे। एक तरफ से यहा स्पोर्ट के मामले में बिलासपुर के खिलाड़ियों के लिए बड़ी सौगात है। इस कम्पलेक्श के बन जाने से खिलाड़ियों को एक इंडोर स्टेडियम की सौगात मिलेगी।
650 से ज्यादा खिलाड़ी करते हैं प्रैक्टिस
वर्तमान में शहर के ख्ोल मैदान, पुलिस ग्राउंड सहित अन्य गार्डन में एथलेटिक्स, टेबल-टेनिस और जूडो कराते सहित अन्य खेल से जुड़े लगभग 65० से ज्यादा खिलाड़ी प्रैक्टिस करते है। अब निगम द्बारा संजय तरण पुष्कर के पास बनने वाले स्पोर्ट कंपलेक्श बनने से इन खिलड़ियों को प्रैक्टिस के लिए एक बेतहर जगह मिलेगी। ख्ोल को बढ़ावा मिलेगा। खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए यहां वहां भटकना नहीं पड़ेगा।
खिलाड़ियों को मिलेगी सुविधा
कंप्लेक्श के बेसमेंट में पार्किंग योगा सेंटर, जिम्नेशियम, कैंटिन व स्टोर, अतिरिक्त रूम, हॉल, महिला-पुरुष टॉयलेट, दोनों छोर पर सीढ़ियां, बीच में इंट्री लॉबी और प्रवेश-निकासी द्बार। इंट्रेंस लॉबी, 2०० से अधिक दर्शक क्षमता वाला सिटिग स्टेप, कॉरिडोर, टेबल टेनिस और एक मल्टी पर्पज हॉल, एक कॉरिडोर व दोनों तरफ टॉयलेट ब्लॉक की सुविधा भी इस कम्पलेक्श में रहेगी।
Posted By: Yogeshwar Sharma