बिलासपुर। बिहार में एनटीपीसी परीक्षा को लेकर छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में एनएसयूआइ शुक्रवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। बिलासपुर रेलवे स्टेशन में एनएसयूआई कार्यकर्ता विरोध जताने पहुंचेंगे। जिसकी तैयारी हो चुकी है। वहीं, रेलवे ने भी सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किया है। एनएसयूआइ के प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा ने बताया कि बिहार एनटीपीसी परीक्षा के छात्रों पर लाठीचार्ज के खिलाफ पूरे देश मे छात्र हित में एनएसयूआइ प्रदर्शन कर रही है। शुक्रवार को इसी कड़ी में एनएसयूआइ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन व प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के अह्वान पर बिलासपुर रेलवे स्टेशन में प्रदर्शन किया जाएगा। इनमें प्रमुख मांगे भी हैं। एनटीपीस का संशोधित परिणाम जारी किया जाए। ग्रुप डी परीक्षा में सीबीटीटू हटाई जाए। नीट पीजी परीक्षा स्थगित किया जाए। छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने अवसर दिया जाए। रेलवे स्टेशन में कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है।
अपडेट जारी है
Posted By: Yogeshwar Sharma