बिलासपुर। रेलवे परिक्षेत्र में अब आपराधिक गतिविधियों पर पूरी तरह नजर रहेगी। सुरक्षा के मद्देनजर परिक्षेत्र में 80 कैमरे लगाए गए हैं। हालांकि रेलवे एसएंडटी (सिग्नल एंड टेलीकाम) विभाग द्वारा इसे आरपीएफ को हैंडओवर नहीं किया गया। अभी कुछ दिन विभाग जांच करेगा और जहां-जहां छुटपुट कमियां सामने आएंगी, उसे दूर किया जाएगा। कैमरे के लिए जगह चिंहित करने से पहले एसएंडटी विभाग द्वारा रेलवे सुरक्षा बल को सर्वे कर रिपोर्ट मांगी थी। उन्होंने जो जगह उपलब्ध कराई है वहां कैमरे लगाए गए हैं। इनमें जोन व मंडल कार्यालय के अलावा प्रमुख चौक-चौराहे शामिल हैं। करीब 80 कैमरे से परिक्षेत्र में निगरानी हो रही है।
यह रेल प्रशासन की बड़ी पहल है। दरअसल रेलवे का क्षेत्र काफी बड़े दायरे में फैला हुआ है। अफसरों के बंगलों के अलावा स्टाफ क्वार्टर और कई विभाग ऐसे हैं, जिनमें महंगे उपकरण कार्यालय परिसर या सामने रखे रहते हैं। रेल संपत्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी आरपीएफ की है। यही वजह है कि अलग से सेटलमेंट पोस्ट बनाया गया है। यहां प्रभारी से लेकर उप निरीक्षक, सहायक निरीक्षक व बल सदस्यों को पदस्थ किया गया। यह अमला प्रतिदिन गश्त भी करता है। लेकिन तमाम उपायों के बावजूद चोर हाथ साफ करने में सफल हो जाते हैं। यात्री, रेल कर्मचारी समेत सामान्य लोग भी शिकार बन चुके हैं। रेल संपत्ति चोरी कई घटनाएं भी हुई हैं। इस पर रोक लगने की उम्मीद है।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close
- # Plantation
- # Bilaspur Railway Zone
- # Bilaspur Railway
- # Trains Green means 'Green' Train
- # Bilaspur Station Complex
- # Platform
- # Train and Railway Track
- # Greenery of Railway Area
- # Railway Station Bilaspur
- # Railway News
- # South East Central Railway Bilaspur
- # Rail Division Bilaspur
- # South East Central Railway Bilaspur
- # Railway Division Bilaspur
- # Zonal Station Gate Bilaspur
- # RPF
- # RPF Bilaspur
- # पौधारोपण
- # बिलासपुर रेलवे परिक्षेत्र
- # बिलासपुर रेलवे
- # ट्रेनें हरित यानी 'ग्रीन' ट्रेन
- # बिलासपुर स्टेशन परिसर
- # प्लेटफार