बिलासपुर। आरपीएफ की टास्क टीम क्रमांक दो के सदस्यों ने ट्रेन व स्टेशन में मोबाइल चोरी करने वाले आदतन चोर को पकड़ा है। युवक के कब्ज से एक मोबाइल भी बरामद हुआ है। जिसके मालिक की तलाश की जा रही है। वहीं आरोपित को जीआरपी के हवाले कर दिया गया।
बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत अभी आरपीएफ की दो टास्क टीम अपराध पर नियंत्रण करने के लिए स्टेशन व ट्रेनों में लगातार सर्चिंग कर रही है। टीम के सदस्यों को आरपीएफ के महानिरीक्षक अमिय नंदन व वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त दिनेश सिंह तोमर से स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी सूरत में ट्रेन या स्टेशन में चोरी की घटना नहीं होनी चाहिए।
इसी दिशा- निर्देश का पालन करते हुए आरपीएफ टास्क टीम दो द्वारा लगातार यात्री सामानों की चोरी के आरोपितों की पतासाजी की जा रही है। इसी दौरान जीआरपी अनूपपुर में दर्ज़ अपराध की जांच में मंडल टास्क टीम दो के सदस्य जीआरपी की मदद कर रहे थे। दोनों की टीम सेक्शन जांच कर रहे थे। अनुपपुर रेलवे स्टेशन में गस्त एवं चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म एक व दो के पूर्वी छोर पर समय करीब 9:30बजे एक व्यक्ति को संदिग्ध स्थिति में देखा गया।
नाम पता पूछने पर अपना नाम- लालचंद केवट निवासी वार्ड नंबर 07 कोरिया बताया। पूछताछ के बाद जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास एक महंगा मोबाइल मिला। जब इसके संबंध में दस्तावेज मांगा गया तो उसके पास उपलब्ध नहीं था। इस पर पूछताछ सख्ती से की गई।
जिसमें उसने बताया कि 08759 अनूपपुर - मनेंद्रगढ़ मेमू लोकल में से तीन दिन पहले एक यात्री का मोबाइल चोरी कर लिया था और उसे अपने पास रख कर दोबारा चोरी के इरादे से अनूपपुर स्टेशन आकर प्लेटफार्म पर घूम रहा था। जिस पर आरोपित को शासकीय रेलवे पुलिस चौकी अनुपपुर के हवाले कर दिया गया। जब्त मोबाइल की कीमत 17 हजार रूपये आंकी गई है। मामले में जीआरपी ने अपराध दर्ज कर लिया है।
Posted By: Manoj Kumar Tiwari
- # RPF News
- # RPF Bilaspur News
- # Railway News
- # Current News Railway
- # Today Railway News
- # CG news
- # rpf task team