बिलासपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एरमसाही में छात्राओं को निश्शुल्क साइकिल का वितरण किया गया। इस पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। दुर्गा पटेल ने छात्राओं को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया। सरपंच रामचंद्र यादव ने कहा कि जब बच्चियों को साइकिल से स्कूल आते जाते देखता हूं तो बड़ी खुशी होती हैं। प्राचार्य आईपी सोनवानी ने कहा जून से स्कूल खुलने पर बच्चियां साइकिल से स्कूल आएंगी। कार्यक्रम में व्याख्याता रामेश्वर गुप्ता,राजेश्वर पटेल, व्याख्याता नरेंद्र सिंह, राजेंद्र यादव, लक्ष्मीकांत साहू,रामकुमार टंडन,अनिता भारती, सोनाली वर्मा अन्य उपस्थित रहे।
छात्राओं की दूरी हुई कम , मन लगाकर करें अध्ययन : नेताम
वनांचल ग्राम शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जेवरा में सोमवार को सरस्वती सायकल योजना के तहत बालिकाओं को सायकल वितरण किया गया। इस दौरान शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष घनश्याम नेताम ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राएं मन लगाकर पढ़ाई करें। उन्होंने पालकों से भी उनकी शिक्षा की ओर ध्यान देने आह्रान किया। सायकिल मिलने से दूर दराज से स्कूल आने वाली छात्राओं की दूरी अब कम हो गई। सुगमता व सहजता से अब वे शाला पहुंचकर भयमुक्त होकर शिक्षा ग्रहण करें। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य जयपाल सिंह पैकरा, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष घनश्याम नेताम, पंच सुरीत राम मरावी, त्रिलोक कैवर्त पंचायत प्रतिनिधिगण शिक्षक शिक्षिका एवं पालकगण उपस्थित रहे।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close