Bilaspur News: बिलासपुर। राज्य सरकार को घेरने के लिए प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने गोठानों में अव्यवस्था को मुद्दा बनाया है। 26 मई को सामान्य सभा की बैठक है। जिला पंचायत में सामान्य सभा की बैठक होनी है। जाहिर है बैठक के दौरान भाजपा के सदस्य गोठानों में अव्यवस्था को लेकर मुद्दा उठाएंगे। सामान्य सभा की बैठक के लिए तिथि तय होने के बाद भाजपाई रणनीतिकारों की सक्रियता भी बढ़ गई है। सदस्यों को सामंजस्य बनाने और मुद्दे को प्रभावी ढंग से उठाने की योजना पर बल देने लगे हैं।

जिला पंचायत की बैठक 26 मई को आहूत की गई है। इसके अंतर्गत सामान्य सभा की बैठक दोपहर 12 बजे एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक शाम 4.30 बजे होगी। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान करेंगे। सामान्य सभा की बैठक में लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, विद्युत, क्रेडा, वन, कृषि, पशु पालन एवं मत्स्य विभाग के अंतर्गत चल रहे कार्यों की की प्रगति की समीक्षा की जायेगी। सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत अमृत सरोवर योजना, गोधन न्याय योजना, गोबर, गौमूत्र खरीदी, गौठान निर्माण एवं रीपा योजना अंतर्गत कार्यों की जानकारी एवं समीक्षा की जाएगी।

प्रमुख मुद्दे पर बनेगी रणनीति

जिला भाजपा कार्यालय में गुरुवार को जिला पंचायत सदस्यों के अलावा विधायकों व विधायक प्रतिनिधियों की बैठक रखी गई है। इसमें गोठान को लेकर जरुरी चर्चा के साथ ही सामान्य सभा की बैठक में इस मुद्दे को प्रभावी ढंग से उठाने पर रणनीति बनाई जाएगी। गोठानों में अव्यवस्था को लेकर भाजपा द्वारा बीते तीन दिनों से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसमें दिग्गज भाजपा नेताओं के साथ ही प्रमुख पदाधिकारियों को अपने प्रभार वाले ब्लाक के गोेठानों में जाने और वहां की अव्यवस्था की पोल खोलने का निर्देश जारी किया है। पदाधिकारी व दिग्गज भाजपा नेता गोठानों में जा रहे हैं और वहां की अव्यवस्था को लेकर पोल खोल रहे हैं।

इंटरनेट मीडिया में कर रहे प्रचार

लोगों को अव्यवस्था दिखाने के साथ ही इंटरनेट मीडिया के माध्यम से भी गोठानों की अव्यवस्था और सरकार के दावों की पोल खोलने का काम किया जा रहा है।भाजपा ने अपने आइटी सेल को भी सक्रिय कर दिया है। गोठानों की फोटो अपलोड करेन के साथ ही अव्यवस्था को लेकर बहस का मुद्दा भी बना रहे हैं।

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़