बिलासपुर। बिलासपुर के चिल्हर बाजार में हरे साग सब्जियों का भाव सोमवार की तरह मंगलवार को भी यथावत है। टमाटर 32 से 35 रुपये किलो है,वहीं हरा मटर और मूली दो रुपये सस्ता बिक रहा है। ब्रहस्पति बाजार, गोल बाजार, सरकंडा एवं रेलवे मार्केट बुधवारी बाजार चिल्हर बाजार में मंगलवार को गोभी, भाटा, लाल भाजी, पालक और मेथी 20 रुपये प्रतिकिलो भाव है।
बरबट्टी, बींस, भिंडी, ग्वारफली, मिर्ची, गाजर, अदरक सहित गोभी 25 से 30 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है। तिफरा थोक सब्जी मंडी के थोक व्यापारी कोमल राम डड़सेना का कहना है कि सब्जियों का भाव इस साल एकाएक कम नहीं होगा। लोकल आवक में अब तेजी आने लगी है उम्मीद है कि सप्ताह के आखिरी तक भाव उतरेगा। थोक सब्जी मंडी में हरी साग सब्जियां निश्चित रूप से कम है।
आज भी 40 से 45 रुपये बिकने वाला टमाटर 32 से 35 रुपये किलो है। प्रति कैरेट 1050 रुपये बिकने वाला टमाटर 950 पर आ गया। बाजार में गोभी, मूली, गाजर, व हरे मटर की जबरदस्त डिमांड है। लोकल आवक थोड़ा कमजोर होने के कारण इनका भी भाव अभी थोड़ा चढ़ा हुआ है। थोक बाजार में आलू 15 से 16 रुपये किलो है। जबकि प्याज 18 से 20 रुपये किलो बिक रहा है। हरी मिर्च भी सस्ती है। सर्दी बढ़ने के साथ हरी साग सब्जियों का दाम निश्चित रूप से कम होगा।
बिलासपुर चिल्हर बाजार में सब्जियों का भाव
सब्जी भाव प्रति किलो
आलू 20 से 25
प्याज 20 से 30
टमाटर 32 से 35
हरा मटर 35 से 45
गोभी 25 से 30
लौकी 20 से 25
करेला 20 से 40
धनिया 25 से 30
पालक 25 से 20
लाल भाजी 20 से 25
मेथी भाजी 25 से 30
अदरक 30 से 35
मूली 08 से 20
Posted By: sandeep.yadav
- Font Size
- Close