
नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। कोटा पुलिस ने बाइक पर जा रहे तीन संदिग्ध युवकों को रुकने के लिए कहा। इस पर दो युवक रुक गए। पुलिस जब तक उनके पास पहुंचती दोनों युवक बाइक छोड़कर भाग निकले। पुलिस की टीम बाइक लेकर थाने पहुंची। जांच में दोनों बाइक चोरी की निकली है। पुलिस ने बाइक मालिकों के हवाले कर दिया है।
कोटा एसडीओपी नुपूर उपाध्याय ने बताया कि कोटा पुलिस की टीम मंगलवार की रात पैट्रोलिंग पर थी। इसी दौरान जवानों ने देर रात नाका चौक के पास अलग-अलग बाइक पर सवार तीन लोग वहां पर आए। जवानों ने उन्हें रुकने के लिए कहा। इस पर एक बाइक सवार तेजी से वाहन चलाते हुए भाग निकला। दो बाइक सवार वहीं पर रुक गए। जवान जब तक उनके पास पहुंचते बाइक सवार युवक वाहन छोड़कर भागने लगे। युवकों की हरकत देखकर जवान उनके पीछे दौड़े। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर युवक भागने में कामयाब हो गए। जवान बाइक लेकर थाने आ गए। जांच के दौरान पता चला कि युवकों ने रतनपुर और बेलगहना क्षेत्र में बाइक चोरी की थी। पुलिस ने वाहन मालिकों के सुपुर्द किया है।
ये भी पढ़े...
मंदिरों में चोरी करने वाला युवक पकड़ा गया
शंकर नगर रेलवे अंडरब्रिज के पास स्थित नष्टी भवानी मंदिर की दानपेटी से चोरों ने नकदी पार करने वाले युवक को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित युवक ने बुधवारी बाजार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में दो बार चोरी करना बताया है। आरोपित युवक के कब्जे से 700 रुपये जब्त किया गया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया है।
शंकर नगर रेलवे अंडरब्रिज के पास रहने वाले धीरेंद्र सिन्हा ने चोरी की शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमवार की सुबह नष्टी भवानी मंदिर के पुजारी पंडित मनोज मिश्रा पूजा करने के लिए आए। इस दौरान मंदिर के गर्भगृह के पास रखा दानपेटी टूटी हुई थी। पुजारी ने इसकी सूचना धीरेंद्र को मोबाइल पर दी। साथ ही आसपास के लोगों को इस संबंध में बताया। इसके बाद आसपास के लोगों के साथ वे थाने पहुंचे। पुजारी ने बताया कि चोर मंदिर के पीछे की दीवार फांदकर अंदर घुसे थे। शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि शंकर नगर के ही मोहन बिल्डिंग के पास रहने वाले समीर बर्मन(19) की गतिविधियां संदिग्ध है। पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की। इसमें वह गोलमोल जवाब दे रहा था। थाने लाकर कड़ाई करने पर उसने नष्टी भवानी मंदिर में चोरी करना बताया। साथ ही बुधवारी बाजार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर की दानपेटी से रुपये चोरी करना स्वीकार कर लिया। युवक के कब्जे से पुलिस ने 700 रुपये जब्त किया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया है।