Bilaspur News: बिलासपुर। नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी दस्ता ने बुधवार को नेहरू चौक पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की। इस दौरान टीम ने धरना प्रदर्शन के लिए लगाए गए बैनर व पोस्टर के साथ ही सड़क को घेरने वाले सामानों को हटाने की कार्यवाही की। लेकिन इस दौरान धरना देने वाले कई संगठन व समाज के लोग कार्यवाही के विरोध में आ गए।
ऐसे में अतिक्रमण टीम व आंदोलनकारियों के बीच जमकर विवाद हुआ। ऐसे में पुलिस का हालत संभालने के लिए आना पड़ा। इसके बाद टीम ने बैनर पोस्टर हटाने के काम को पूरा किया।
शहर के नेहरू चौक और कौनहेर गार्डन में रोजाना धरना प्रदर्शन का आयोजन होता हैं, इसमे राजनीतिक दल, संगठन और समाज के धरने प्रमुख रहते हैं। लेकिन धरना प्रदर्शन के दौरान सड़क व आसपास में बड़ी संख्या में बैनर व पोस्टर लगा दिया जाता है। साथ ही सड़क की जगह को घेर का पंडाल भी बनाया जाता है। साथ ही आंदोलनकारियो की गाड़ियां भी सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़ी हो जाती है।
जिसका सीधा असर यातायात व्यवस्था पर पड़ता है। इन्ही बातो को ध्यान में रखते हुए नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी टीम प्रभारी प्रमिल शर्मा के नेतृत्व में नेहरू चौक पहुच गई और बैनर पोस्टर व धरना स्थल को हटाने की कार्यवाही में जुट गई। जिन्हें कार्यवाही करता देख विभिन्न संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भड़क गए और कार्यवाही के विरोध में गए।
ऐसे में अतिक्रमण टीम और आंदोलनकारियों के बीच तनातनी का माहौल हो गया। बढ़ते विवाद को देखते हुए पुलिस को स्तिति संभालने के लिए आना पड़ा। इसकी बाद गर्मागर्मी का माहौल शांत हुआ। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में कार्यवाही चलती रही।
Posted By: Manoj Kumar Tiwari