बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। एमपी और यूपी से आकर शहर में गांजा खपाने के लिए ग्राहक तलाश रहे तीन लोगों को तारबाहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से 18 किलो गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। तारबाहर थाना प्रभारी मनोज नायक ने बताया कि आरपीएफ की स्पेशल टीम को गांजा तस्करों की सूचना मिली थी।

आरपीएफ की स्पेशल टीम ने अपनी जानकारी पुलिस से साझा की। इस पर आरपीएफ और तारबाहर पुलिस की टीम शहर में गांजा तस्करों की तलाश कर रही थी। बाहर से आकर शहर में गांजा खपाने वालों को पकड़ने के लिए एसीसीयू की टीम को इसमें शामिल किया गया।

जवान गांजा तस्करों की तलाश करते हुए पुराना बस स्टैंड के पास पहुंचे। यहां पर जवानों ने उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिला अंतर्गत ग्राम परसौंजा निवासी दयाशंकर(34), मध्य प्रदेश के जबलपुर अंतर्गत बेलापुर निवासी प्रहलाद लोधी(43) व मध्य प्रदेश के जबलपुर जिला अंतर्गत रांझी निवासी रामकुमार मग्घु(47) को पकड़ लिया।

पूछताछ में तीनों गोलमोल जवाब दे रहे थे। संदेह होने पर पुलिस की टीम ने उनके पास रखे प्लास्टिक की बोरी की तलाशी ली। इसमें 18 किलो गांजा मिला। इस पर पुलिस की टीम तीनों को लेकर थाने आ गई। यहां उनके कब्जे से गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।शहर में गांजा खपाने वालों की मिली जानकारीतारबाहर थाना प्रभारी मनोज नायक ने बताया कि आरोपित लोगों से गांजा के संबंध में पूछताछ की गई है।

आरोपित से शहर में गांजा खपाने वालों की जानकारी मिली है। इस जानकारी से संबंधित थाना प्रभारियों को अवगत करा दिया गया है। मिली जानकारी की तस्दीक कर पुलिस की टीम गांजा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

Posted By: Manoj Kumar Tiwari

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़