बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शहर समेत अंचल में बुधवार को कई खास कार्यक्रम होने जा रहे हैं, जिनमें शामिल होकर आप अपने दिन को खास बना सकते हैं। इसमें प्रमुख रूप से चालीहा महोत्सव के उपलक्ष्य में झूलेलाल कथा, आयुर्वेदिक न्यूरो थैरेपी परामर्श व परीक्षण शिविर प्रयाग आयुर्वेद न्यूरो थैरेपी केंद्र, नूतन चौक में, सैल्यूट तिरंगा संगठन जिला बिलासपुर द्वारा निश्शुल्क योग शिविर रेलवे इंस्टीट्यूट स्केटिंग मैदान में आदि शामिल हैं। इस खबर को पढ़कर आप अपने दिन की कार्ययोजना बना सकते हैं।
ये हैं शहर में बुधवार को होने वाले प्रमुख कार्यक्रम
चालीहा महोत्सव के उपलक्ष्य में झूलेलाल कथा चकरभाठा स्थित झूलेलाल नगर में सुबह नौ बजे से।
संभाग स्तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में सुबह 11 बजे से।
जल उपयोगिता समिति की बैठक: संभाग स्तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक संभागायुक्त की अध्यक्षता में सात दिसंबर की सुबह 11 बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक में संभाग के बड़े जलाशयों में जल भराव की स्थिति, खरीफ सिंचाई उपलब्धता तथा रबी सिंचाई लक्ष्य का निर्धारण, खाद, बीज एवं कीटनाशक की उपलब्धता से संबंधित विषयों पर चर्चा की जाएगी।
बच्चों के नियमित टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए नूतन चौक स्थित स्वास्थ्य विभाग परिसर में बैठक होगी सुबह 11 बजे से।
गीतांजलि सिटी फेस-2 में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन दोपहर दो बजे से।
डीएलएस पीजी कालेज के रासेयो द्वारा गोद ग्राम सेलर में ग्राम संपर्क एवं जागरूकता अभियान चलाया जाएगा दोपहर दो बजे से।
मुक्तिधाम, सरकंडा के पास श्रीमद्भागवत महाकथा पुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह दोपहर तीन बजे से।
श्रीराम मंदिर तिलकनगर में श्रीमद् भागवत कथा महापुराण शाम चार बजे से।
आयुर्वेदिक न्यूरो थैरेपी परामर्श व परीक्षण शिविर प्रयाग आयुर्वेद न्यूरो थैरेपी केंद्र, नूतन चौक में शाम चार बजे से।
एकता कालोनी, अशोकनगर में नाट्य कार्यशाला शाम छह बजे से।
सैल्यूट तिरंगा संगठन जिला बिलासपुर द्वारा निश्शुल्क योग शिविर रेलवे इंस्टीट्यूट स्केटिंग मैदान में शाम छह बजे से।
जिला स्तरीय युवा महोत्सव स्व. बीआर यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बहतराई में।
रेलवे परिक्षेत्र स्थित श्री सुमुख गणेश मंदिर में मंगल आरती की जाएगी शाम सात बजे से।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close