Today in Bilaspur: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। शनिवार को सीएमडी कालेज मैदान में योग शिविर लगाया जाएगा। वहीं छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान) से कैंसर जागरूकता रैली निकाली जाएगी। इसके अलावा आडिटोरियम में कैंसर फाइटर का सम्मान कार्यक्रम रखा गया है। जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति दिशा की बैठक जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में होगी। कोन्हेर गार्डन में छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की बैठक होगी। अभा नृत्य संगीत समारोह सिम्स आडिटोरियम में शाम छह बजे से होगा।
बिलासपुर में शनिवार को होने वाले प्रमुख कार्यक्रम
- सीएमडी कालेज मैदान में योग शिविर लगाया जाएगा सुबह छह बजे से।
- सिम्स (छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान) से कैंसर जागरूकता रैली निकाली जाएगी सुबह सात बजे से।
- 50वां खंडोबा उत्सव मंदिर परिसर रतनपुर में मराठा मेला के रूप में दूसरे दिन का आयोजन होगा।
- सिम्स आडिटोरियम में कैंसर फाइटर का सम्मान कार्यक्रम रखा गया है सुबह 10:30 बजे से।
- सिम्स आडिटोरियम में कैंसर बीमारी को लेकर व्याख्यान का आयोजन होगा सुबह 11 बजे से।
- जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति दिशा की बैठक जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में सुबह 11 बजे से।
- शहर ब्लाक कांग्रेस की ओर से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया जाएगा सुबह 11 बजे से।
- कोन्हेर गार्डन में छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की बैठक होगी दोपहर 12 बजे से।
- रायगढ़ घराने के स्तंभ कलागुरु एवं कला विकास केंद्र बिलासपुर के संस्थापक स्व. पं. फिरतू महाराज की स्मृति में अभा नृत्य संगीत समारोह सिम्स आडिटोरियम में शाम छह बजे से।
- रेलवे कर्मचारियों की एक आम बैठक सेंट्रल पाइंट होटल, शिव टाकीज चौक के पास शाम छह बजे से।
Posted By: Abrak Akrosh